वैगनआर और यात्री बस में भीषण टक्कर 5 लोग जिंदा जले

जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिला अंतर्गत 15 सितंबर की सुबह करीब 8:30 बजे मुरबंदा के निकट लारी स्थित आवासीय विकलांग स्कूल के समीप एन एच 23 में चार पहिया वैगनआर गाड़ी संख्याBR01BD6318 एवं महाराजा यात्री बस में भीषण टक्कर हुई यह बस धनबाद से रांची जा रही थी एवं वैगनआर सवार रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रहे थे। इस टक्कर में वैगनआर गाड़ी में बैठे 5 लोग गाड़ी की टक्कर से आग लगने के कारण गाड़ी के अंदर ही जलकर मर गए। गाड़ी जब टकराई तब बस सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। यात्री गाड़ी से निकल कर भागने लगे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। वैगनआर गाड़ी में सवार लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि गाड़ी के सारे कागजात भी जल चुके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी एवं अग्निशमन गाड़ी को भी इसकी सूचना दी गई। घटनास्थल पर अग्निशमन गाड़ी ने आग बुझाने का कार्य किया। घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीण इस घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या इकट्ठा हो गए। इस भीषण आग में किसी की हिम्मत आगे जाने की नहीं हुई।15sept

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *