कार्ड पर माेदी की तस्वीर, पर शर्त-साेशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से करना हाेगा पालन रामगढ़ ,दुलमी : काेराेना संकट के दाैर में शर्ताें के साथ शादी-विवाह के समाराेह की छूट मिल गई है। दाे महीने से रुकी शादियां भी हाेने लगी है। शादियाें काे यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की काेशिशें हो रही हैं। शादी कार्ड के जरिये कोरोना से बचाव का संदेश दिया जा रहा है। ऐसे ही दाैर में रामगढ़ जिले में दुलमी के एक युवक ने शादी का अनोखा आमंत्रण छपवाया है। शादी के कार्ड पर एक तरफ गणेश भगवान ताे दूसरी ओर प्रधानमंत्री माेदी की तस्वीर लगाई गयी है। कार्ड पर कमल फूल के बीच जाेड़े का नाम लिखवाया और इस पर फेसबुक के अपने सभी साथियाें काे आमंत्रित भी किया है, लेकिन शर्ताें के साथ कि वैवाहिक समाराेह में काेराेना से बचाव के नियमाें और साेशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना हाेगा। दुलमी में चामराेम निवासी श्याम किशाेर पटेल की शादी 15 जून काे बाेकाराे जिला में कसमार के मधुकरपुर में सुधीर महताे की बेटी पुष्पा से हाेने वाली है। श्याम प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का फैन है इसलिए अपनी शादी के कार्ड में उसने सबसे बड़ी तस्वीर माेदी की छपवाई है। माेदी के फाेटाे के साथ एक संदेश भी दिया है- कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संकट के इस दौर में हम सभी परिवार तन-मन-धन से भारत सरकार के साथ हैं। उसने चुनिंदा लाेगाें में कार्ड बांटा है, पर फेसबुक के सभी साथियाें काे अामंत्रित किया है। इस बात का नाेट लगाते हुए कि वैवाहिक कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमान कोविड-19 से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी पालन करें। कार्ड से मोदी के प्रति दीवानगी दिखाई, कोरोना के प्रति जागरूक किया : श्याम श्याम किशाेर ने अनाेखे कार्ड के बारे में कहा कि नरेंद्र माेदी मेरे लिए भगवान के समान हैं। माेदी के कारण दुनिया में भारत की धाक बढ़ी है। शादी में उनका आशीर्वाद नहीं ले सकता इसलिए कार्ड छपवाने के दाैरान यह आइडिया आया कि माेदी जी की तस्वीर लगाकर ही यह कमी पूरी की जा सकती है। कोरोना से जागरूक करने के लिए भी कार्ड पर बचाव का संदेश दिया, ताकि वैवाहिक कार्यक्रम में आने वाले मेहमान सुरक्षित रहें। कोविड-19 को लेकर निर्धारित किए गए नियमों के तहत रजरप्पा पुलिस प्रशासन से शादी की अनुमति ली गई है।
Related Posts
विधायक अम्बा प्रसाद ने सुनी बीआरपी सीआरपी की समस्याएं
मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बात कर समस्याओं का किया जाएगा समाधान:अम्बा प्रसाद हज़ारीबाग: बीआरपी सीआरपी महासंघ हज़ारीबाग समस्याओं को लेकर…
घाटोटांड़ तालाब में मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत
हजारीबाग। घाटोंटांड़ भेलगढा बस्ती के पास एक तालाब मे युवक के डूबने से मौत हो गई। युवक का नाम आमुल…
मुखिया पद के लिए हज़ारीबाग़ के बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 117 से 130 में पुनर्मतदान जारी
हज़ारीबाग़ में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संपन्न हुए प्रथम चरण के मतदान में बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत…