शाहिद निर्मल महतो पार्क सैलानियों को देगा कई नई सौगात

हजार बागों के शहर हजारीबाग के खूबसूरत और मनोहारी वादियों के बीच हजारीबाग की श्रृंखलाबद्ध झीलों के किनारे जिला परिषद चौक से महज़ आधे किलोमीटर की दूरी पर हजारीबाग परिसदन के बगल में अवस्थित शहीद निर्मल महतो पार्क कोरोना काल के पश्चात अब एक बार नए स्वरूप में सज- धज कर चमन-ए-बहार बनकर तैयार है। ऐसे तो यह पार्क वर्ष 2013 से ही बच्चे- बूढ़े, महिलाओं और युवाओं के लिए तफ़रीह का पसंदीदा स्थल में शुमार रहा है। लेकिन करीब 08 वर्षों बाद पहली बार इस पार्क नीलामी विगत 4 माह पूर्व नगर निगम द्वारा की गई। जिसमें हजारीबाग शहर के ही रहने वाले युवा व्यवसायी बुलफाइटर सिक्योरिटी गार्ड के संचालक मनोज कुमार सिन्हा ने नीलामी के दौरान उच्च तंबोली एक करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए लगाकर इसके संचालन का जवाबदेही लिया। आगामी 5 वर्षों के लिए इस पार्क का बंदोबस्ती मनोज कुमार सिन्हा के नाम की गई। इस पार्क का निर्माण वन विभाग के वन प्रक्षेत्र प्रमंडल, हजारीबाग द्वारा किया गया था कुछ दिनों तक इसका संचालन भी वन विभाग द्वारा किया गया लेकिन बाद में इसे हजारीबाग नगर निगम को संचालन हेतु हस्तांतरित किया गया और अब इसे निजी हाथों में पहली बार सौंपा गया है । सदर विधायक संग मेयर व नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया पार्क का रि-ऑपेनिंग शहीद निर्मल महतो पार्क रि-ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नए संचालक मनोज कुमार सिन्हा द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को भव्य तरीके से किया गया और सैलानियों को एक बड़ा सौगात दिया। रि-ओपनिंग सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में हजारीबाग नगर निगम की महापौर रोशनी तिर्की एवं नगर आयुक्त गरिमा सिंह शामिल हुई और संयुक्त रूप से फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर और नारियल फोड़कर रि-ओपनिंग किया। रि-ओपनिंग के पश्चात सदर विधायक मनीष जायसवाल और मेयर रोशनी तिर्की ने संयुक्त रूप से पार्क परिसर में अधिष्ठापित स्व.निर्मल महतो की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर एवं पार्क नवीनतम स्वरूप का निरीक्षण कर जायज़ा लिया और नए स्वरुप की स्वतंत्र कंठ से प्रशंसा की। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि शहीद निर्मल महतो पार्क एक बड़े भूखंड में अपनी खूबसूरती को संजोकर जहां सैलानियों को बरबस लुभाती है वहीं हजारीबाग शहर की नैसर्गिक सुंदरता में भी या पार्क चार चांद लगाती है। महापौर रोशनी तिर्की और नगर आयुक्त गरिमा सिंह ने पार्क संचालक को नई जिम्मेवारी की बधाई देते हुए उनसे इसके संचालन की प्रक्रिया को सुगम बनाने और पार्क परिसर को विहंगम बनाने का अपील किया। मौके पर संचालक मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि पार्क में विकलांग व अनाथ के लिए मुफ़्त प्रदेश की सुविधा होगी। बच्चों के लिए 10 रुपए और वयस्क के लिए 15 रुपए का टिकट दर निर्धारित किया गया है। शैक्षणिक भ्रमण हेतु आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रति विद्यार्थी मात्र 5 रुपए ही प्रवेश शुल्क लिया जाएगा। पार्क सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। मॉर्निंग वॉकर के लिए सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक मुफ्त प्रवेश की सुविधा होगी। पार्क परिसर में सुरक्षा की जिम्मेवारी बुलफाइटर सिक्योरिटी गार्ड की होगी। पार्क परिसर में शादी- विवाह और अन्य बड़े आयोजनों के लिए नगर निगम से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी । 33 एकड़ भूखंड में फ़ैला इस विशाल तफरीहगाह की है कई विशेषता 33 एकड़ भूखंड में फ़ैला शहीद निर्मल महतो पार्क एक विशाल तफरीह गाह है जिसकी कई विशेषताएं हैं। प्राकृतिक सौंदर्य और आबोहवा को समेटता हुआ यह एक विहंगम स्थल है, जिसकी नैसर्गिक सुंदरता और मनोरम वादियों में सैलानी एक अनोखी और अलौकिक प्राकृतिक दुनिया का एहसास करते हैं। पार्क की हरियाली और सुंदर वृक्षों संग सजावटी पौधों की खूबसूरती दिल को सुकून प्रदान करती है। पार्क के मुख्य द्वार पर आकर्षक गुम्बद और मुख्य द्वार के बाहर ही एक आकर्षक सेल्फ़ी प्वाइंट किसी को भी बरबस अपनी ओर आकर्षित करती है। पार्क में प्रवेश करते ही बाईं ओर खूबसूरत घास के मैदान की हरियाली और दाईं ओर खूबसूरत सजावटी पौधों की झाड़ियों के बीच बना सुगम राह देख की मन- मोहित हो जाता है। पार्क परिसर में पीकॉक टेल फाउंटेन, छतरी बाग, रॉकरी, चिल्ड्रन पार्क, भूल- भुलैया, गुलाब- वाटिका, नक्षत्र- वन, म्यूजिकल फाउंटेन, गुलैची बाग, जुरासिक पार्क, बड़ा तालाब, ग्रीन हाउस, औषधीय वन, स्ट्रीम बेड, एमपी थियेटर, झारखंड के सपूत, म्यूजिकल फाउंटेन दर्शक दीर्घा और कैंटीन मौजूद है। यहां जुरासिक पार्क भूभाग लोगों को विशालकाय डायनासोर की कई नस्लों की यादें उनकी आकर्षक स्टेचू के माध्यम से जीवंत करती है और इससे संबंधित जानकारी अंकित बोर्ड के माध्यम से बताती हैं। पार्क में झारखंड के अमर क्रांतिकारियों की प्रतिमा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती है और उनके संघर्ष गाथा को जीवंतता प्रदान करती है। चिल्ड्रेन पार्क और भूल- भुलैया बच्चों को एक अलग दुनिया में स्वच्छंद और स्वतंत्रता प्रदान करती है, जहां वे अपने हिसाब से मनोरंजन कर पाते हैं। गुलाब- वाटिका फूलों के सुगंध के साथ यहां आने वाले हर एक सैलानियों के आंखों को रंगीन और दिल को गार्डेन- गार्डेन कर देती है । पार्क के स्वरूप में ये होगा नवीन मेल पार्क के संचालक मनोज सिन्हा ने बताया की पार्क को महीनों के मेहनत और मशक्कत के बाद एक नवीन स्वरूप देकर सैलानियों के लिए नए अंदाज में रिओपन किया जा रहा है। उनके अनुसार यहां नन्हें -बच्चों के लिए आकर्षक कई प्रकार के आकर्षक झूले, मिकी माउस, टॉयज ट्रेन, कपल और पारिवारिक जनों के लिए आकर्षक सीटिंग चेयर, कई खूबसूरत मॉल्ड युक्त सेल्फी प्वाइंट और पूरी तरह मेंटेन एक उन्नत पार्क के रूप में से पुनः किया गया है। पार्क के अंदर के सभी फव्वारे और विद्युतीय साज-सज्जा को अत्याधुनिक किया गया है। पार्क के अंदर प्योर वेज देशी कैंटीन को भी एक नया स्वरूप देने का प्रयास किया गया है। जहां पुआल और बांस के बने विशेष आकर्षक सेटिंग चेयर कॉटेज में लोग परिवार और अपनों के साथ बैठकर शुद्ध शाकाहारी और देशी व्यंजनों का स्वाद चख पाएंगे। यहां भी ग्राम्य जीवन दर्शन से संबंधित कई सेल्फ़ी प्वाइंट का निर्माण किया गया है। कैंटीन के लिए अलग से दरवाजा मुख्य पथ की ओर खोला गया है ताकि राहगीर भी इसका लाभ उठा सकें। मनोज सिन्हा ने बताया कि भविष्य में यहां जल्द मछली घर, एमपी थिएटर के माध्यम से सायं कालीन स्थानीय कला- संस्कृति का स्थानीय कलाकारों द्वारा बेहतर प्रदर्शन सहित कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पार्क में मिलन संपर्क के साथ लोग छोटे-मोटे पारिवारिक आयोजन व बर्थडे पार्टी भी शालीनता से कर सकेंगे । मौके पर विशेष रूप से ये रहें मौजूद मौके पर विशेष रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता सह सदर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, पूर्व डिप्टी मेयर आंनद देव, जदयू नेता राकेश गुप्ता, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार,रोटरी क्लब के जेडी पाठक, वार्ड पार्षद अनिल प्रसाद, भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार साहू,कला किरण के प्रवीण जायसवाल, भाजपा महिला मोर्चा नेत्री सत्यभामा, तरंग ग्रुप के अमित गुप्ता, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, निगम कर्मी दीपक कुमार शर्मा, पार्क कर्मी संजीव कुमार, अमित कुमार, बैकुंठ नाथ पात्रा, अनिकेत सिंह, योगेश पांडेय, राजीव नयन मकरा सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *