शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर युवा रौनियार वैश्य समिति के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत के नेतृत्व और अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सर्वप्रथम समाज के आदरणीय सम्मानित शिक्षक देव कुमार गुप्ता सर को उनके निवास स्थान जाकर पुष्पगुच्छ और गमछा देकर सम्मानित किया। इसके बाद युवा रौनियार वैश्य समिति का कारवा केडी चिल्ड्र्न स्कूल मुनका बगीचा के निर्देशिका मीनू गुप्ता जी के बड़ी बाजार निवास स्थान में जाकर पुष्पगुच्छ और शाल ओढ़ाकर इन्हें सम्मानित किया । इसके बाद डॉ वीरेंद्र गुप्ता सर परीक्षा नियंत्रक विनोबा भावे विश्वविद्यालय और डॉ अशोक कुमार गुप्ता सर भैतिक शास्त्र विनोबा भावे विश्विद्यालय को घर जाकर पुष्पगुच्छ और गमछा देकर सम्मानित किया और अंत मे हमलोगों के आदरणीय और सम्मानीय डॉक्टर नीलमणि मुखर्जी सर को भी पुष्पगुच्छ और गमछा देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समाज के आदरणीय देवकुमार गुप्ता सर ने इस अवसर पर कहा की जीवन मे सफलता के छह मुख्यमंत्र है। पहला मंत्र कभी भी अहंकार नही करना चाहिये। दूसरा मंत्र कडुवा वचन किसी से भी नही बोलना चाहिये । तीसरा मंत्र सबकी बातों का और सबका विरोध कभी नही करना चाहिये। चौथा मंत्र कभी भी डीग नही हाँकना चाहिये । पांचवा मन्त्र अच्छे कार्यो को समझने का प्रयास करना और छठा मंत्र कार्य और अकार्य में विभेद कर सीखना यही मेरा सन्देश है। इसको अपने जीवन मे उतारो साथ ही साथ इन्होंने युवा रौनियार वैश्य समिति के द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों की बहुत प्रशंसा की और अपना शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर युवा रौनियार वैश्य समिति के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा कि माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं और सभी कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को हम सब का कोटि कोटि सादर नमन । इस अवसर पर युवा रौनियार वैश्य समिति के वरीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि राज्य और देश की भावी पीढ़ी को संवारने की गुरुवत ज़िम्मेवारी शिक्षकों के कंधे पर है इस अवसर पर रौनियार वैश्य समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता युवा रौनियार वैश्य समिति उपाध्यक्ष गुंजन गुप्ता,उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता ,उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता,सचिव सोनू गुप्ता,कोषाध्यक्ष गुड्डू गुप्ता ,सयोजक संजय गुप्ता,भण्डारपाल अजय गुप्ता,कार्यकारणी सदस्य बल्ली गुप्ता,बॉबी गुप्ता, दीपू गुप्ता,रौनियार समाज के राजेन्द्र गुप्ता, संजय गुप्ता ,सतेंद्र गुप्ता आदि भी उपस्थित थे ।
Related Posts
विष्णुगढ़ पुलिस ने 355 पेटी विदेशी शराब बरामद की
विष्णुगढ़ के डुमरिया टांड़ से बुधन हेमरम के घर से मिला 355 पेटी विदेशी शराब …… …हजारीबाग:- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी…
राजपूत सेवा संघ की ओर से कोरोना योद्धाओं को बांटे गए मास्क और सेनिटाइजर
चौपारण : राजपूत सेवा संघ हमेशा जनहित कार्य में लगातार सराहनीये भूमिका निभाता रहा है। वार्तमान में संघ के लोग…
48 घंटे बाद झारखंड में फिर लग सकती है टोटल लॉकडाउन!
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिए संकेत प्रमोद कुमार रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की बढ़ती…