हजारीबाग ::21अगस्त : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं झारखंड राज्य स्थित होण्डा कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर ऑनलाइन वेबिनार संपन्न हो गया है। इस वेबिनार में होण्डा के अधिकारी वसीम अकरम ने सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय एकाग्रता को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। आजकल महिलाएं भी काफी तादाद में वाहन चलाते हैं, ऐसे में उन्हें सड़क सुरक्षा की शिक्षण जरूरी है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग एक अपराध है। चालक को हमेशा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। हेलमेट का शीशा बिल्कुल पारदर्शी होने चाहिए। चालकों के लिए वाहन चलाते समय नशीले पदार्थ का सेवन एक अपराध है। उन्होंने कहा कि गाड़ी को ओवरटेक हमेशा दाहिने तरफ से करना चाहिए, भूलकर भी बाई तरफ से नहीं करनी चाहिए। वाहन चालक को पीछे से वाहन चलाते समय दूरी बनाकर चलना चाहिए। चारमुहानी पर जेबरा क्रॉसिंग के पहले गाड़ी खड़ी करनी चाहिए। होण्डा के अधिकारी ने इस वेबिनार में वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी। इस वेबिनार में विनोबा भावे विद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम की समन्वयक डॉ जेआर तिर्की, पीओ में मार्खम कॉलेज से बीएन सिंह, आरएनवाईएम कॉलेज से अरुणा रानी , वीमेंस कॉलेज से एएम तिर्की, एनएसएस के स्वयंसेवक अमन हेम्ब्रम सहित 66 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
Related Posts
हजारीबाग जिले मे सोमवार को 03 नए कोरोना संक्रमण की पुष्टि
हजारीबाग :- मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट संजय सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हजारीबाग जिले में सोमवार रात…
जैन समाज द्वारा विवाहित जोड़ों का सक्षमीकरण का ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया
हज़ारीबाग :- भारतीय जैन संगठन द्वारा आयोजित दो दिवसीय विवाहित जोड़ों का सक्षमीकरण का ऑनलाइन वर्कशॉप,कार्यशाला का समापन हुआ। यह…
भारतीय जैन संगठन ने बेटियों के समिलशकरण कार्यशाला आयोजन की
भारतीय जैन संगठन झारखंड प्रांत द्वारा आयोजित बेटियों के सक्षमीकरण कार्यशाला के चौथे दिन होशियार बेटियों को दोस्ती के बारे…