सड़क हादसे में बाल-बाल बचे एक ही परिवार के लोग, स्ट्रीट लाइट क्षतिग्रस्त

बरही। बरही में शनिवार की रात को एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोग बाल-बाल बच गए। बताया जाता है शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे महिंद्रा एक्सक्लूसिव न बीआर 19 पी 1442 रामगढ़ से सहरसा जाने के क्रम में बरही पुल के पास अनियंत्रित होकर पुल पर लगे स्ट्रीट लाइट को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्ट्रीट लाइट टूट कर गिर गया। साथ ही गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची। गाड़ी में सवार सभी एक ही परिवार के थे। जिसमें एक महिला दो युवती व एक युवक के अलावा एक नवजात शिशु भी शामिल था। वहीं दुर्घटना होने के बाद नजदीक के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी में सवार लोगों को उतारा। वहीं दुर्घटना होने के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। घटना की खबर सुनते ही रात्रि गश्ती कर रहे थाना के एएसआई सिकंदर सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं गाड़ी पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित पाते देख उन्हें रात्रि विश्राम के लिए व्यवस्था की। साथ ही क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *