हजारीबाग :- सदर विधायक मनीष जायसवाल जनसेवा और विकास कार्यों के अलावे धर्म के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाते हैं। वे अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावे हजारीबाग जिले के अन्य क्षेत्रों का भी लगातार भ्रमण करते हैं और जनसेवा के साथ सनातन धर्म को संरक्षित करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहते हैं। हाल ही के दिनों में चौपारण, बरही, चरही, मांडू, रामगढ़, बड़कगांव, केरेडारी और टंडवा क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान में इनकी उपस्थिति इस बात की पुष्टि करती हैं। अपने सदर विधानसभा क्षेत्र में मंदिर निर्माण, मंदिरों के जीर्णोद्धार, रंग- रोगन या प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने पारिवारिक कोष के जरिए प्रतिमा भेंट करना इनकी नियति सी बन गई है। लोगों का आस्था भी इनसे जुड़ने लगा है और अब हर क्षेत्र के हर धार्मिक अनुष्ठान में लोग इन्हें बुलाना और सुनना पसंद कर रहें हैं । शुक्रवार को विधायक मनीष जायसवाल ने अपने किए हुए वादे को पूरा करते हुए सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत मोरांगी स्थित ग्राम डेमोटांड़ बस्ती में शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अपने पारिवारिक कोष से मंदिर समिति को 550 स्क्वायर फीट आकर्षक ग्रेनाइट सौंपा। विधायक मनीष जायसवाल की अनुपस्थिति में यह ग्रेनाइट उनके सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार ने मंदिर समिति के सदस्य सह भाजपा सदर मंडल महामंत्री दामोदर प्रसाद , मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार साहू, बद्री नारायण प्रसाद, सोहर साव, सिकंदर साव, नारायण साव, प्रकाश डॉ. कौलेश्वर साव, संतोष कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार और महेश प्रसाद सहित अन्य लोगों को भेंट किया और विधायक मनीष जायसवाल का संदेश उनतक पंहुचाया। मंदिर समिति के सदस्यों ने विधायक मनीष जायसवाल के इस पुनीत और धार्मिक कार्य में सहयोग के लिए उनके प्रति आभार जताया और धन्यवाद दिया ।
Related Posts
सर्वदलीय संघर्ष समिति ने नगवां टोल प्लाजा को अन्यत्र हस्तांतरित करने को लेकर एनएचएआई डायरेक्टर को सौंपा मांग पत्र
—– सर्वदलीय संघर्ष समिति नगवां टोल प्लाजा, हजारीबाग के पदाधिकारियों ने नगवां टोल प्लाजा को अन्यत्र हस्तांतरित करने सहित अन्य…
मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कार्य प्रभावित
केरेडारी। स्थायीकरण समेत कई लंबित मांगो को लेकर झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ प्रदेश कमेटी के आवाह्न पर प्रखंड के…
राजनीति का शिकार हुआ सड़क, विवश ग्रामीणों ने सड़कों पर किया धनरोपनी
हजारीबाग जिला स्थित इचाक से डाढा पथ की जर्जर हालत को देखते हुए भाजपा युवा नेता ओम प्रकाश मेहता के…