सदर विधायक ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विधायक निधि की 06 लाख़ की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

कहा विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जो जारी रहेगी लेकिन लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है मेरा लक्ष्य ——- सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत बेस अवस्थित ग्राम पुंदरी और ग्राम बेस में विधायक निधि की 06 लाख की विकास योजनाओं का उद्घाटन नारियल फोड़कर और फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस क्रम में विधायक के ग्राम पुंदरी पहुंचते ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद विधायक ने ग्राम पुंदरी में हरलाल राणा के घर से दुर्गा मंडप तक विधायक निधि की राशि 2.5 लाख रुपए से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन किया। तत्पश्चात ग्राम बेस पहुंचे जहां विधायक निधि की राशि 3.5 लाख रुपए से नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन का विधिवत उद्घाटन किया। यहां भी स्थानीय लोगों ने विधायक का जबरदस्त स्वागत किया । मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और यह जारी रहेगी लेकिन विकास के साथ लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का संकल्प भी हमारा है और हम इसे सार्थक बनाने में हर संभव जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद को विधायक नहीं बल्कि आपका सेवक मानता हूं और आपकी सेवा में हरदम खड़ा हूं और भविष्य में भी रहूंगा। क्षेत्र का विकास और जन सेवा ही मेरे राजनीति में आने का एकमात्र ध्येय है। आप अपनी किसी भी जायज़ समस्या के लिए सीधे हमसे जुड़ सकते हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके समस्या के निदान के लिए जितना हमसे हो सकेगा उससे ज्यादा प्रयत्न करने का हमेशा कोशिश करूंगा। उद्घाटन किए गए विकास योजनाओं के बाबत उन्होंने कहा कि पीसीसी पथ से जहां पुंद री ग्राम वासियों के आवागमन में सुगमता होगी वहीं बेस में सांस्कृतिक भवन बनने से सामाजिक गतिविधि और कार्यों में ग्रामीणों को बहुआयामी लाभ मिलेगा। मौके पर विशेषरुप से भाजपा मंडल अध्यक्ष कवींद्र यादव, प्रखण्ड प्रमुख अशोक यादव,कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, प्रखण्ड महामंत्री अरुण कुमार राणा, महामंत्री बिरेंद्र कुमार साव,स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा, सुखलाल महतो, सुनीता कुमारी, कुंती देवी, राकेश यादव, जगन्नाथ साव, राजेन्द्र यादव, तिलेश्वर गंझू, भादे उरांव, मनोज राणा, प्रविल महतो, मिथलेश यादव, प्रकाश राणा, परमेश्वर भोक्ता, राकेश यादव, जादे गंझु, राजेंद्र यादव, दीपक यादव, विक्की धान, विनोद महतो, विशेश्वर भुइयां, योगेन्द्र गांझू, सबिता खलखो,आरती देवी, नागेश्वर गंझू, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *