समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, वी.एच.एस.एन.डी. निरीक्षण नहीं करनेवाले महिला पर्यवेक्षिकाओं से की गई स्पष्टीकरण

समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक नये समाहरणालय सभागार में 11 जनवरी को उपायुक्त आदित्य कुमार आंनद की अध्यक्षता में की गई। बैठक में क्रमवार मुख्यमंत्री सुकन्या, मुख्यमंत्री कन्यादान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषाहार, बाल संरक्षण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में डाड़ी, केरेडारी एवं बरकट्ठा में मुख्यमंत्री सुकन्या, मुख्यमंत्री कन्यादान एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लक्ष्य से कम उपलब्धि रहने पर क्षोभ व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने 15 दिनों के अन्दर लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया। मौके पर वी.एच.एस.एन.डी. भ्रमण/निरीक्षण प्रतिवेदन गुगल शीट पर अपलोड नहीं किये जानेवाले महिला पर्यवेक्षिकाओं से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। वही स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर प्रपत्र-‘क’ गठित करने का निर्देश दिया उन्होंने सेविका/सहायिका रिक्ति की समीक्षा के क्रम में रिक्त पदों पर अविलंब आमसभा कर चयन करने का निदेष दिया। विभागीय निदेषानुसार उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को सभी सरकारी भवन में संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रों में 15 दिनों के अन्दर विद्युत अधिष्ठापन कराने का निर्देश दिया। हजारीबाग जिलान्तर्गत 200 माॅडल आँगनबाड़ी केन्द्रों को निर्माण कराया जा रहा है। उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को नियमित अनुश्रवण करने सहित पूरक पोषाहार, मानदेय के अभिश्रवों को ससमय कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही । मौके पर बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कार्य संतोषजनक पाया गया। बैठक में शिप्रा सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, हजारीबाग, कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पयवेक्षिकाएँ उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *