चौपारण : प्रखंड के सिंघरावां में दो पक्षों के बीच मारपीट मामले को लेकर थाना में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साव और संजय साव पिता स्व खेदन साव दोनों के द्वारा अलग-अलग आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके आलोक में दोनों पर मामला दर्ज कर दिया गया है। जानकारी हो कि इसके पहले भी सुरेश साव और बंटी कुमार पर कांड संख्या 99/20 में मामला दर्ज दर्ज हो चुका है। आवेदन -1 सिंघरावां के मुखिया पति सुरेश साव के आवेदन पर थाना कांड संख्या 148/20 में धारा 341/323/504/506/268/269/270/188 भादवि 3(A) (1) झारखंड राज्य महामारी रोग अधिनियम 2020, 51आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें संजय साव और आदित्य साव दोनों के पिता खेदन साव को अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन में लिखा है कि सिंघरावां में पप्पू साव के किराना दुकान के पास 24 मई के सुबह करीब 10 बजे संजय साव कोरोना को लेकर गलत अफवाह फैला रहा था। उसी बीच आपदा मित्र बंटी कुमार स्वास्थय कर्मियों के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर पंचायत भवन में जांच करने जा रहा था। उसी दौरान मेरे पुत्र बंटी को रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसके गले से सोने का चैन और मोबाईल छीन कर तोड़ दिया। मैं पहुंच कर थाना को फोन किया। गश्ती दल का गाड़ी आते देखकर भाग गया। पुनः दोपहर को आदित्य साव पिता खेदन साव मुखिया आवास के बाहर बैठे बंटी को गाली गलौज करते हुए गाड़ी चढ़ा देने का धमकी देने लगा। मुझे भी अपमानजनक बात बोलते हुए गोली मारने का धमकी देते हुए भाग गया। आवेदन – 2 सिंघरावां के संजय साव पिता खेदन साव के आवेदन पर थाना कांड संख्या 149/20 में धारा 341/323/504/379/34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें मुखिया पति सुरेश साव पिता स्व रामचंद्र साव, पुत्र बंटी कुमार पिता सुरेश साव और संजय साव पिता स्व रामचंद्र साव को अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन में लिखा है कि 24 मई को दिन के 11 बजे किराना दुकान में घरेलू सामान ले रहे थे। इसी बीच बेवजह उपरोक्त तीनों व्यक्ति मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। उसी क्रम में बंटी कुमार मेरे गले से लगभग 20 ग्राम का सोने का चैन छीन लिया। हल्ला होने पर तीनों भाग गए।
Related Posts
जरूरतमंदों की मदद में जुटे हैं समाजसेवी शिक्षक अनुज कुमार यादव
बरही (हजारीबाग):-बरही के बेलादोहर के युवा समाजसेवी सह शिक्षक अनुज कुमार यादव ने गरीब वंचित वर्ग के लोगों के बीच…
पांच अगस्त को सभी राम भक्त अपने घर मे घी के दिए जलाएं-अनिल
इचाक। भाजपा युवा मोर्चा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मेहता ने प्रखंड वासियों से 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य…
अन्नपूर्णा देवी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपाइयों ने दी बधाई
इचाक:- कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।…