सीएम आदर्श के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

इचाक:- सीएम आदर्श उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय के 279 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 243 द्वितीय श्रेणी और 29 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त किया। पहले स्थान पर दिव्या कुमारी 89.2 प्रतिशत, सोनाली कुमारी 88.6 प्रतिशत, फिजा प्रवीण 88.2 प्रतिशत, आनंद कुमार 86 प्रतिशत अंक लाये। वही चेतन कुमार, दिव्यांशी कुमारी, तरन्नुम प्रवीण, कल्पना कुमारी, मधु मेहता ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कुल 729 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमें कुल 551 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। सफलता के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीवन कुमार, सचिव मनीष कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, योगेश कुमार, मुन्ना पांडेय, ओंकार मेहता, सत्येंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, वासुदेव पांडेय, सुलेखा कुमारी, कुमारी अंजली, खुर्शीद आलम, धर्मेंद्र राम ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *