नेशनल डिफेंस अकादमी में जाने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए अब दरवाजे खुलने की संभावना बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए लड़कियों को नेशनल डिफेंस अकादमी की की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना की अनुमति दे दी है। अब लड़कियां NDA और NA की परीक्षा में बैठ सकेंगी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने महिला अभ्यर्थियों को एनडीए परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। हालांकि कोर्ट ने कहा कि दाखिले पर अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा। अब तक लड़कियों को एनडीए की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं थी। कोर्ट ने लड़कियों को 28 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज की परीक्षा में भी शामिल होने की अनुमति दी। सुनवाई के दौरान सेना ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह एक नीतिगत निर्णय है, जिस पर जस्टिस संजय किशन कौल और हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने कहा कि यह नीतिगत निर्णय “लिंग भेदभाव” पर आधारित है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका में अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा कि 5 सितंबर को होने वाली एनडीए की परीक्षा में महिलाओं को शामिल होने दिया जाए। याचिकाकर्ता ने दी थी ये दलील याचिकाकर्ता ने दलील देते हुए कहा कि 10+2 स्तर की शिक्षा रखने वाली पात्र महिला अभ्यर्थियों को उनके लिंग के आधार पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा देने के अवसर से वंचित कर दिया जाता है. जो मौलिक नियमों के खिलाफ है. वहीं, समान रूप से 10+2 स्तर की शिक्षा वाले पुरुष अभ्यर्थियों को परीक्षा देने और अर्हता प्राप्त करने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों में स्थायी कमीशंड अधिकारी के रूप में नियुक्त होने के लिए प्रशिक्षित होने के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल होने का अवसर मिलता है. यह सार्वजनिक रोजगार के मामलों में अवसर की समानता के मौलिक अधिकार और लिंग के आधार पर भेदभाव से सुरक्षा के मौलिक अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है.
Related Posts
समाजसेवी रितेश खंडेलवाल को पीएमजेकेवाईपीपीए ने किया सम्मानित
हजारीबाग के भाजपा कार्यकर्ता सह समाजसेवी रितेश खण्डेलवाल को प्रधानमंत्री जन जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली द्वारा…
निर्मल बने हिन्दू समाज पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष
इचाक:- प्रखंड के बरियठ गांव निवासी निर्मल कुमार मेहता पिता गोवर्धन प्रसाद मेहता को हिन्दू समाज पार्टी ने युवा मोर्चा…
अफगानिस्तान से हजारीबाग के दो अपहृत प्रवासी मजदूरों की हुई रिहाई
—– अफगानिस्तान में हजारीबाग के बगोदर प्रखण्ड के दो अपहृत प्रवासी मजदूरों की 26 महीना के बाद दिन शनिवार का…