सुभाष मार्ग स्थित एक्सीलेंस स्टडी सर्किल का उद्घाटन किया गया

हजारीबाग सुभाष मार्ग स्थित एक्सीलेंस स्टडी सर्किल का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि निदेशक डॉक्टर जीशान खान की मां खुर्शीदा खान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक चिकित्सक डॉक्टर जीशान खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग में अब डॉक्टर बनने का सपना इंस्टिट्यूट को खुलने से साकार होगा डॉक्टर खान ने कहा कि हजारीबाग एवं आसपास के क्षेत्र से बच्चे मेडिकल की तैयारी करने के लिए कोटा एवं अन्य क्षेत्र जाते थे। अब जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कोचिंग को खुलने से सबसे बड़ा छात्रों का फायदा यह होगा कि इस संस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के माध्यम से छात्रों को तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहां की निर्धन और गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा मिले इसके लिए रांची एवं पटना के शिक्षक इस तैयारी में लगेंगे। यह संस्थान पूरी तरह से वाई फाई एवं डिजिटल से युक्त है। सबसे बड़ी बात यह है कि संस्थान द्वारा छात्रों को अपना स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवाएगा छात्रों को समय-समय पर गुणवत्ता चेक करने के लिए जांच परीक्षा एवं स्किल टेस्ट लिया जाएगा। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ब्रिज कोर्स इस संस्थान के द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम को संस्थान के चेयरमैन नमूद आलम खान, बैंक ऑफ इंडिया जोनल मैनेजर सैयद असद मेहंदी, हमजा नकवी, कामरान खान, ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमिर उल्लाह खान, मासूम प्रवेज़, नजमुद्दीन, संजय कुमार, विवेक कुमार, स्वाति कुमारी, डॉक्टर आई एम असदउल्लाह, गालिब रजा, नवीन कुमार, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *