सुसाइड: नशे में धुत्त 30 वर्षीय युवक ने किया आत्मदाह, हुई मौत

हज़ारीबाग :- शहर के कुम्हार टोली पारनाला निवासी एक 30 वर्षीय युवक ने बीती रात्रि खुद पर केरोसीन डाल आत्मदाह कर लिया। घटना सोमवार की रात्रि करीब 08 बजे की बताई गई जब नशे में धुत युवक राकेश राम ने खुद पर केरोसीन डालकर आत्मदाह कर लिया। जिससे उसके शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए एचएमसीएच पहुंचाया। लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। मृतक राकेश राम चन्दर राम के पुत्र हैं और इनके दो मासूम बेटे हैं। इधर घटना की जानकारी पाकर स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भूलन राम अहले सुबह एचएमसीएच पहुंचे और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल से सहयोग मांगा। जिसके बाद विधायक सर जायसवाल के निर्देश पर तत्काल उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी अस्पताल पहुंचे और शव की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराया गया। विधायक श्री जायसवाल ने घटना पर गहरा शोक भी व्यक्त किया और इसे समाज के लिए निंदनीय बताया। विधायक ने मृतक परिवार को हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *