सोशल किचन ने सफाई कर्मियो के घोए पांव, किया सम्मानित

सोशल किचन ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर की जयंती पर सफाई कर्मियो के पांव घोए एवं सम्मानित किया।सोशल किचन द्वारा चलाए गए विष्णुगढ़ में स्वच्छ विष्णुगढ़, स्वच्छ भारत अभियान तहत विष्णुगढ़ हास्पीटल चैक, सात माइल मोङ में साफ सफाई की गई।सङक किनारे जगह जगह जमा कूङे हटाए गए।अभियान में शामिल बीडीओ संजय कुमार कोनगाङी, सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने सोशल किचन के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए झाङू लगाकर सफाई की।मौके पर महिला सफाई कर्मियो का पांव धोकर सोशल किचन के ऋत्विक मिश्र ने सम्मानित किया।बीडीओ श्री कोनगाङी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अरूण कुमार सिंह ने सफाईकर्मियो पर पुष्पवर्षा की और उन्हें वस्त्रादि भेंट कर सम्मानित किया गया।उपस्थित वरीय नागरिकों को भी खासतौर पर सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित स्कूली बच्चों के बीच फल का वितरण किया गया।अभियान में सोशल किचन ऋत्विक मिश्र के अलावा अरविंद लहकार, शशि कुमार लहकार, गणेश लाल, राजू श्रीवास्तव, थानेश्वर महतो राणा इकबाल खान, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *