——- हजारीबाग सोशल नेटवर्किंग फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा दिन सोमवार को प्रातः काल के वक्त झील परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी राकेश गुप्ता ने अपनें सुरेली आवाज की छटा कार्यक्रम में बिखेरा। इस संगीत कार्यक्रम के उपरांत हजारीबाग न्यू एरिया निवासी मुन्ना जैन की पुत्री निशा जैन ने डीपीएस आर.के.पुरम दिल्ली की महाविद्यालय से सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से कॉमर्स में 98.2% प्रथम अंक प्राप्त होने के बाद समाजसेवी राकेश गुप्ता सहित ग्रुप के अन्य सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया। उसी दौरान राकेश गुप्ता ने कहा ऐसे प्रतिभावान विधार्थियो का समाज में बेशक जरूरत है जो अपने मेहनत व सच्ची लगन के बदौलत से अपना परचम लहराया। साथ ही कहा की निशा जैन की उज्जवल भविष्य की कामना भी करता हूँ। मौके पर सोशल नेटवर्किंग फ्रेंड्स ग्रुप के सदस्य राकेश गुप्ता, पवन खण्डेलवाल रावत,शक्ति सिन्हा, अजय पाण्डे, मनोज गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, नंदन सिन्हा, दिनेश नाटनी, बबली, उमेश कुमार, महेश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, पिन्टू गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, धीरज जैन, अजय सोनी, दिलचंद गुप्ता, सतीश कुमार, जीतु यादव, जितेन्द्र जैन, मनोज सिन्हा, नीरज भंडारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग इस कार्यक्रम दौरान मौजूद रहे।
Related Posts
कैसे हैं हमारे तालाब ? हज़ारीबाग के तालाबों का हाल। Episode 1
कैसे हैं हमारे तालाब ? हज़ारीबाग के तालाबों का हाल आखिर बेहाल क्यों हैं जबकि हर साल तालाबों का सुन्दरीकरण…
लॉकडाउन में बदहाली की स्तिथि में पहुंचे विद्यालय, गौशाला में हुए तब्दील
कटकमसांडी: एक ओर जहां कोविड की मार है बच्चों का पढ़ाई बाधित है पिछले लगभग 2 साल से स्कूल में…
कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के लिए तय किये गए रेट
हज़ारीबाग एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल और नॉन एनएबीएच अस्पतालों के लिए अलग-अलग दर तय की गयी है। राज्य के सभी…