स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए सदर विधायक

अस्तित्व खो चुके नहर पर पक्की सड़क निर्माण की स्थानीय लोगों ने रखी सार्वजनिक मांग, सदर विधायक ने कहा इसके एनओसी हेतु में कृषि विभाग से जल्द करेंगे मांग —— नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 अवस्थित कदमा साहू धर्मशाला के समीप अस्तित्व खो चुके नहर पर पक्की सड़क निर्माण की सार्वजनिक मांग को लेकर स्थानीय लोगों के आग्रह पर स्थल का जायज़ा लेने सदर विधायक मनीष जायसवाल रविवार की सुबह पहुंचे। यहां पहुंचने पर विधायक श्री जायसवाल का बुके भेंटकर और फूल- माला पहनाकर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ पूरे नहर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि क्षेत्र घनी आबादी से घिरी है और निगम क्षेत्र में आने के पश्चात अस्तित्व खो चुके इस नहर की उपयोगिता भी समाप्त हो चुकी है। नहर पर पूर्व से ही अतिक्रमण हो चुका है और इमारतें बन चुकी है। ऐसे में उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर सकारात्मक पहल करने का उन्हें भरोसा जताया और कहा कि जल्द ही अस्तित्व खो चुके इस नहर पर स्थानीय लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस पर पक्की सड़क बनाने हेतु नहर से संबंधित कृषि विभाग से एनओसी प्राप्त करने की दिशा में वे पहल शुरू करेंगे। ताकि स्थानीय लोगों को सड़क के रूप में एक बेहतर आवागमन और परिवहन हेतु साधन मिल सके और उन्हें राहत पंहुचे । मौके पर विशेषरूप से स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि तपेश्वर साहू, राजू साहू ,बसंत साहू, किशोर साहू, विश्वनाथ दुबे, सुशील कुमार पांडेय, सुजीत कुमार, तपेश्वर कुमार, नवीन रंजन दुबे, आनंद सिंह, राम यादव, करण कुमार, मनोज पांडेय, राजेश सिंह, मुकेश सिंह, लक्ष्मी साहू, रामू साहू, सुधाकर साहू, दीपक साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *