‘स्वच्छता पखवाड़ा’ अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में चला सफाई अभियान

उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारियों ने सफाई कार्य में दिया योगदान हजारीबाग :- उपायुक्त डाॅ. भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 1-15 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के इन्दरपुरी चैक से झंडा चैक तक उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वच्छता एवं सफाई का कार्यक्रम आायेजित किया गया। जिसमें जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, नगर निगम के सफाई कर्मी व आमजनों का व्यापक सहयोग रहा। इस अवसर पर सड़कों पर पड़े गंदगी की सफाई, विशेष स्थानों का सैनेटाईजेशन सहित कूड़े कचरे का उठाव किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के देखते हुए हमे अपने क्षेत्र को साफ सुथरा रखते हुए सैनेटाईज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में सफाई व सैनेटाईज अभियान नगर निगम के अधिकारी व जिले के वरीय अधिकारियों के देखरेख में चलाया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें, यत्र तत्र न थूके और विशेष स्थानों को सैनेटाईज करते हुए अपने शहर को साफ रखें। इस अवसर पर सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, नगर आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, उप महापौर राजकुमार लाल, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, नगर निगम के कर्मी सहित आम जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *