स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक

हजारीबाग उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने पर जोर उपविकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। उपविकास आयुक्त ने कहा शौचालय निर्माण के लिए लाभुक समिति, मुखिया आदि को आवंटित राशि के विरुद्ध पूर्ण शौचालय का उपयोगिता जमा करें। ताकि सरकार के द्वारा दी गई राशि का उपयोगिता विभाग को समर्पित की जा सके। व्यय के विरुद्ध 100% उपयोगिता के लिए सभी उत्प्रेरक व बीपीओ को कैम्प मोड़ पर उपयोगिता लाने को कहा। लंबित शौचालय निर्माण समय पर पूरा कराएँ शौचालय निर्माण के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए लाभुकों को प्रेरित करने सहित मुखिया व लाभुक समितियों को जिम्मेदारी तय कर सौपीं गई कार्यों को समय पर पूरा करने का निदेश दिया। साथ ही कहा अगर कोई जानबूझकर कोई अड़चन या रुचि नहीं लेता है उनपर पंचायती राज अधिनियम के तहत कारवाई करने का निदेश दिया। इसके अलावा स्थानीय स्तर की समस्याओं या विवादों को दूर करने के लिए लोगों के सहयोग प्राप्त कर आपसी तालमेल से कार्य को गति देने का निदेश दिया। अभियान से जुड़े लोग सामाजिक उत्प्रेरक सहित नियमित रूप से क्षेत्र में जाकर कार्यों को गति दें मानक के अनुरूप व सही समय पर योजना पूरा हो, शौचालय का 100% उपयोग सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता पर बल देते हुए निचले स्तर के कार्यकारी एजेंसी यथा मुखिया, जलसहिया व लाभुक समिति के साथ सहयोग प्राप्त कर उनको सौपें गए दायित्व को हर हाल में पूर्ण करने का निदेश दिया। बैठक में उपविकास आयुक्त के अलावे कार्यपालक अभियंता पीएचडी, ज़िला व प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *