केरेडारी:- प्रखण्ड के बसरिया बाजार टांड मैदान में आयोजित बेंगवरी पंचायत स्तरीय स्व भुवनेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 का फाइनल महामुकाबला बेंगवरी पंचायत के बसरिया और बेंगवरी के बीच खेला गया।जिसमें बेंगवरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 148 रन बनाई। जवाबी पारी खेलने उतरी बसरिया की टीम ने मात्र 106 रन हीं बना सकी और इस तरह से बेंगवरी की टीम ने बसरिया को 42 रन से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि शैलेन्द्र यादव युवा जिला अध्यक्ष काँग्रेस तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय वर्मा आजसू केंद्रीय सदस्य शामिल हुए। इस दौरान खिलाडियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे क्षेत्र के छोटे-छोटे गाँवों में ऐसे-ऐसे हुनर से भरपुर खिलाडी है परंतु इनलोगों को सही दिशा निर्देश नहीं मिलने की वजह से इनकी प्रतिभा छुपी रह जाती हैं परंतु धन्यवाद व काबिले तारीफ के साथ शुक्रगुजार है टूर्नामेंट के आयोजितकर्ता तथा उनके सहयोगियों का जो छुपी प्रतिभा को निखारने और सही प्लैटफार्म देने का प्रयास कर रहे हैं।वही विशिष्ट अतिथि विजय वर्मा ने कहा कि खेल से आंशिक तथा मानसिक दोनों रूप से हमारे शरीर का विकास तो होता हीं पर एक नई दिशा व पहचान देने का काम करती है।हार-जीत जीवन में हमेशा होते रहती है पर इससे घबराना नहीं चाहिए बल्कि उस हार से सीख लेकर आगे बढने की आवश्यकता है।वही समाजसेवी अमरजीत कुमार ने कहा कि मैं पेशे से एक सौफ्टवेयर इंजिनीयर हूँ परंतु इस लाॅकडाॅन में अपने पैतृक गांव आया और कुछ महीनों तक रूका तो देखा कि हमारे क्षेत्र के गाँवों में काफी खिलाड़ी के साथ अन्य क्षेत्रों के होनहार लोग है परंतु उन्हें इन चीजों के प्रति प्रेरित करने व सही प्लैटफार्म न मिलने की वजह से उस मुकाम तक नहीं पहुंच पा रहें है जितना हरियाणा,उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र तथा अन्य राज्य के खिलाडी पहुंच चुके है ।इन राज्यों में लगभग सभी के घरों से एक न एक खिलाडी अवश्य खेल क्षेत्र में अपना कदम रखा हुआ है और मैं इसी सोंच के साथ सहयोगी दीपक कुमार दीन्हा के साथ यहाँ के खिलाडियों के लिए यह तैयारी कर रहा हूँ तथा आगे अन्य सभी तरह का खेलकूद प्रतियोगिता को भी करवाने का प्रयास करेंगे। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट के संचालक दीपक कुमार दीन्हा तथा मंच का संचालन राजेन्द्र प्रजापति,सहयोग अजय कुमार,प्रवीण कुमार,संजय वर्मा की अहम भूमिका रही। इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि के रूप से सुरजीत नागवाला,रविन्द्र कुमार गुप्ता,दिलदार अंसारी,चंदन कुमार गुप्ता,सुरेश साव के साथ रामकुमार साव,संजय कुमार साव,किशोर साव,विनोद वर्मा,अजय कुमार,बासुदेव प्रजापति,प्रदीप साव,रंजीत साव,केसर राणा,सरजु साव,वकील साव,नरेश राम,उमेश दास,सोभनाथ कुमार,संजित कुमार सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे ।
Related Posts
बरही थानांतर्गत घंघरी में उत्पाद विभाग की कारवाई, भारी मात्रा में शराब बरामद
हजारीबाग – 52.185 लीटर शराब, बियर 9.162 लीटर, सहित महिंद्रा बुलेरो जब्त, 5 की गिरफ्तारी की गई। हजारीबाग के उपायुक्त…
कड़ी धूप में राहगीरों को मदद पहुंचा रहे इचाक के पत्रकार
अल्पाहार व पानी देकर मिटा रहे जरूरतमंदों का भूख-प्यास इचाक। कोविड 19 के कहर से जहाँ पूरा देश भयाक्रांत है।…
सीएचसी कर्मियों ने दिखाई मानवता, विक्षिप्त को दिया जीवनदान
चौपारण : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) जंग में योद्धा बनकर लोगों की सेवा करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण…