हजरत दातामदारा शाह की जमीन को बेचे जाने के विरुद्ध में बाबर कुरैशी ने सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग के प्रसिद्ध दाता मदार शाह की जमीन को बेचे जाने के प्रयास पर समाजसेवी बाबर कुरेशी ने उपायुक्त महोदय एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर माफियाओं के खिलाफ जो लोग फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने का प्रयास कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि इस स्थान पर मजार शरीफ के साथ-साथ वहां पर मस्जिद भी स्थित है और वर्षों से लोग इस स्थान पर मन्नत मांगने के लिए हिंदू और मुस्लिम सभी लोग धार्मिक कार्यक्रम कर अपने अपने मुराद मांगा करते हैं। ज्ञात हो कि यह धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ हजारीबाग में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। इसके पूर्व भी मजार शरीफ की जमीन को बेचने का प्रयास वहां पर मुजावर के रूप में कार्य कर रहे लोगों द्वारा किया जाता रहा है। परंतु बुद्धिजीवियों की हस्तक्षेप से जमीन को बचाया जा सका है। कई बार जमीन के मामले में मुकदमे हुए हैं जिसमें जो लोग फर्जी दातामदार शाह का वारिस बताते हैं वह सभी लोग पूर्ण रूप से दोषी करार दिए जा चुके हैं और उक्त कई लोग न्यायालय से बेल प्राप्त कर बाहर हैं। ज्ञापन सौंपने के बाद समाजसेवी बाबर कुरैशी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा है कि किसी भी परिस्थिति में जमीन को बेचने नहीं दिया जाएगा जरूरत पड़ी तो इसके लिए न्यायालय के शरण में जाऊंगा और दाता के जमीन को बचाने का भरसक प्रयास करता रंहुगा। साथ ही साथ उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो लोग दाता के चाहने वाले हैं वह सब सामने आए और इस कार्य में सहयोग करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *