पहचान से मिला काम बहुत कम समय के लिए टिकता है। लेकिन काम से मिली पहचान उम्र भर कायम रहती है। USOM IT SOLUTIONS JHARKHAND के हज़ारीबाग़ शहर में तीन साल पहले शुरू हुई IT Company है। इसका रजिस्टर्ड आफिस हज़ारीबाग़ के कानी बाजार में स्थित है। ब्रांच कार्यालय RANCHI और JAMSHEDPUR में हैं। कंपनी वेब डेवलपमेंट, वेब डिज़ाइनिंग, सॉफ्टवेयर डवलपमेंट, ग्राफिक डिज़ाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग आदि सहित कई आईटी सेवाएं प्रदान करती है। हज़ारीबाग़ शहर से शुरुआत कारते हुए यह कंपनी भारत के लगभग 10 राज्यों में विभिन्न सेक्टर के क्लाइंट को सेवा प्रदान कर रहा हैं। 3 साल के कठिन संघर्ष के बाद कंपनी बाजार में नाम और प्रतिष्ठित स्थिति बनाने में काफी आगे आ गई है। वेबसाइट डवलपमेंट के इस क्षेत्र में कई पुरानी और स्थापित कंपनियां हैं, झारखंड राज्य के अंदर USOM अपनी विशिष्ट पहचान बनाना चाहता है। जो लोग इस कंपनी की स्थापना में शामिल हैं और टीम के अन्य सदस्य भी अलग-अलग भूमिका के हैं, लेकिन फिर भी उनमें एक चीज समान है, वह है उनके काम और कंपनी के लिए उनका जुनून। कंपनी अपने मूल्यों के दम पे अपने काम को विकसित करना चाहती है और उन छात्रों के लिए भी अवसर खड़ा करना चाहती है जो अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और नौकरियों के लिए बाहर जाने को मजबूर रहते हैं। आज कंपनी के पास भारत भर में लगभग 60 ग्राहक हैं जो आईटी समर्थन सेवाओं और उत्पादों से संबंधित हैं। पिछले एक वर्ष में 30 से भी अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे चुकी है। USOM हर कदम पे सीखने को तत्पर रहती हैं और आसपास के बदलते तकनीकी रूझानों से अवगत रहने की कोशिश करते है। कोरोना महामारी के बीच वर्क फ्रॉम होम के समय को उपयोग करते हुए USOM ने काफी सारे नए सॉफ्टवेयर्स और सर्र्विसेस कि शुरुआत भी की है।
Related Posts
एसडीओ ने किया धोबिया तालाब में अतिक्रमण मामले पर स्थल निरीक्षण
सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकार अधिनियम 2010 (NGT) के आलोक में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के निर्देश…
पेयजल एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक
हज़ारीबाग :- पेयजल एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक उपविकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को…
एनसीसी को किया जाएगा विस्तार : कमांडर ब्रिगेडियर एस चक्रवर्ती कुमार
हजारीबाग :23 नवंबर :स्थानीय एनसीसी हजारीबाग ग्रुप मुख्यालय के कमांडर ब्रिगेडियर एस चक्रवर्ती कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल…