हज़ारीबाग पुलिस ने दो अलग अलग मामले में 4 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा

हजारीबाग पुलिस को आज फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के दो अलग-अलग थाना के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पहला मामला बड़कागांव थाना क्षेत्र की है जंहा गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा एवं अमन साहू गिरोह के कुख्यात अपराध कर्मियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ बड़कागांव थाना क्षेत्र में एकत्रित होने वाले हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराध कर्मियों के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम प्लांडू पुल के पास से सैफ अली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। सैफ अली केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू का रहने वाला है। सैफ अली पूर्व में भी हत्या, लूट एवं अपहरण जैसे जघन्य अपराध की घटना को अंजाम दे चुका है। सैफ अली के पास 9 एमएम का एक कार्बाइन मशीनगन, 9 एमएम कार्बाइन का दो मैगजीन, 9 एमएम कार्बाइन का 28 पीस जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल का एक मैगजीन, 7.65 एमएम का 7 जिंदा कारतूस और कीपैड एवं स्मार्टफोन मोबाइल 3 पीस बरामद किया गया। वही दूसरा मामला बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की है जहां विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत बनासो भारतीय स्टेट बैंक के पीछे तरफ का दीवार को काटकर सेंधमारी कर अज्ञात चोरों द्वारा बैंक के अंदर घुसकर वोल्ट रूम तक पहुंचकर बोर्ड को खोलने का प्रयास किया गया था। असफल होने पर बाहर रखे ₹2 के 15000 सिक्का समेत कुल ₹30000 चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में बनासो भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर के द्वारा लिखित आवेदन विष्णुगढ़ थाना में दिया गया था। इस घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक अनुसंधान एवं छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में इस घटना में अंतर राज्य गिरोह के सदस्य बिहार राज्य के सुल्तानगंज शाहकुंड मुंगेर के का हाथ होने की बात प्रकाश में आई जिसके बाद मामले में उचित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भागलपुर जिले के शाहपुर थाना से कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त आशीष राज उर्फ रोशन कुमार, बलराम कुमार उर्फ बल्लू, अजय साह उर्फ मारुति साह को गिरफ्तार किया, तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर बैंक से चोरी किए गए ₹2 के 3750 सिक्के, तीन मोबाइल फोन एवं घटना में इस्तेमाल किए गए दो इलेक्ट्रॉनिक ग्राइंडर मशीन को भी बरामद किया गया। बाइट – कार्तिक एस पुलिस अधीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *