हज़ारीबाग :- वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में अपराधियों और बदमाशों का मनोबल कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज सोमवार की संध्या में शहर के रांची पटना रोड के किनारे मासीपीडी के समीप अवस्थित पंचशील कॉलोनी में एक चाय दुकान चलाने वाले गरीब व्यक्ति को दो अज्ञात बाइक सवार आए और गोली मारकर फरार हो गए। गोली उनके कंधे के निचले हिस्से में लगी। गोली तो निकल गई लेकिन व्यक्ति घायल हो गया और खून से सन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एचएमसीएच पहुंचाया और इसकी सूचना हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी। जिसके बाद विधायक जायसवाल ने अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को तुरंत अस्पताल भेजा और इन्हें हर संभव मदद का निर्देश दिया। विधायक खुद हॉस्पिटल पहुंचे और घायल व्यक्ति से मिलकर उनका हाल जाना। घायल व्यक्ति को एचएमसीएच के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए और रिम्स रेफर कर दिया। जिसके बाद विधायक जायसवाल ने त्वरित एंबुलेंस बुलवाकर यहां से बेहतर इलाज के लिए भेजा। गोली लगे घायल चाय वाले का नाम धर्मेंद्र चौरसिया (उम्र-39 साल) हैं। इनके पिता का नाम मदनेस प्रसाद है। ये मूलतः बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के देव निवासी हैं लेकिन स्थानीय पंचशील कॉलोनी में ही अपना घर भी है। इधर पूरे कॉलोनी वासियों में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई और कॉलोनी के दर्जनों गणमान्य लोग चाय वाले का हाल जानने अस्पताल पहुंच गए। सभी ने इस घटना की निंदा की । सदर विधायक मनीष जायसवाल ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे समाज के लिए चिंतनीय बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में लॉ एंड ऑर्डर कितनी चरमरा गई है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिना कारण या सामान्य कारण के लोगों पर गोली चलना आम होता जा रहा है। आज हजारीबाग में दो गोली चालन की घटना इसकी गवाही दे रही है। हजारीबाग पुलिस को भी इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी सजा देनी चाहिए। एक घटना में तो एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। घायल चायवाला फिलहाल होश में है। विधायक श्री जायसवाल ने घायल चाय वाले के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया कि जल्द सकुशल हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो इन्हें हर संभव सहयोग भी पहुंचाऊंगा ।
Related Posts
तैराकी संघ व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की झील परिसर की सफाई
हज़ारीबाग, 17 अक्टूबर :- पावन पर्व दुर्गा पूजा व नवरात्रि को देखते हुए हजारीबाग की ख्याति प्राप्त झील में तैराकी…
सीएम आदर्श के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम
इचाक:- सीएम आदर्श उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है।…
एनएसएस का राज्य स्तरीय समीक्षात्मक वेबिनार संपन्न
हजारीबाग :11 जुलाई:झारखंड राज्य के युवा कार्य एवं खेल विभाग के तत्वावधान में एनएसएस की समीक्षात्मक वेबिनार संपन्न हो गई।…