14 संक्रमित मरीज़ों का रिपीट सैम्पल नेगेटिव, दोपहर होंगे डिस्चार्ज, 6 केस ट्रू-नेट व 6 केस रिम्स लैब से संक्रमण की हुई पुष्टि, हजारीबाग :- मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट संजय सिन्हा ने बताया कि हजारीबाग जिले में मंगलवार रात आए रिपोर्ट में 12 नए लोगों/व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिम्स से प्राप्त रिपोर्ट में संक्रमित व्यक्तियों में विष्णुगढ़ प्रखंड के तीन (3) लोग शामिल हैं जिनकी उम्र क्रमशः 19,25 व 29 वर्ष है तथा सभी पुरुष हैं। जेल कैंपस में सिपाही बहाली के लिए आए 37, 35, 37 वर्षीय अभ्यर्थियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें से एक औरंगाबाद जिले, एक आंगरा व एक हज़ारीबाग का रहने वाले हैं,सभी का सैम्पल रिम्स भेजा गया था। सदर अस्पताल में स्थापित ट्रू-नेट लैब से 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें 24 वर्षीय कैदी, 32 वर्षीय रामनगर, 32 वर्षीय बूचड़ टोली, जामा मस्जिद इलाके के 45 वर्षीय पुरूष व 40 वर्षीय महिला के अलावा 40 वर्षीय अन्य व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। सभी का संक्रमण पुष्टि के बाद हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में शिफ़्ट कर ईलाज़ किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज परिसर से कोविड संक्रमित 14 मरीजों का रिपीट सैम्पल नेगेटिव आने की सूचना देते हुए मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट संजय सिन्हा ने बताया कि बुधवार की दोपहर अस्पताल परिसर से डिस्चार्ज किया जाएगा।
Related Posts
चौपारण थाना में मारपीट व छेड़छाड़ का मामला दर्ज
चौपारण : बहेरा पंचायत के ग्राम नगवां (परसाडीह) निवासी केदार प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार चौरसिया के आवेदन पर चौपारण…
जरूरतमंदों में राशन पैकेट बांट रहे रामचंद्र प्रसाद
इचाक। बरकट्ठा विधानसभा से किस्मत आजमा चुके निर्दलीय प्रत्याशी सह समाजसेवी रामचन्द्र प्रसाद गांव गांव घूम जरूरत मन्दो तक राशन…
बार बार फरार होने वाला चोर गया जेल
हजारीबाग पुलिस के नाक में दम करने वाले चोर का कोरोना रिपोर्ट आया नेगिटिव आज उसे जेल भेज दिया गया।…