बरही (हजारीबाग):- बरही एसडीओ कुमार ताराचंद के निर्देशानुसार बरही अंचलाधिकार ब्रजेश कुमार सोमवार को हजारीबाग रोड में स्थित बस पड़ाव का निरीक्षण किया। मौके पर बरही पूर्वी मुखिया छोटन ठाकुर, पश्चमी मुखिया प्रतिनिधि रमेश ठाकुर उपस्थित थे। मौके पर बस पड़ाव मैं बिखरे मिट्टी का समतलीकरण, साफ सफाई एवं सेनेटाइज किया गया। सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल से इस जगह पर मांसाहारी से संबंधित दुकानें लगाई जा सकती जिसके लिए हमलोग तैयारी कर रहे है। वहीं उंन्होने बताया कि सरकार के आदेशानुसार कृषि हॉटिक कल्चर, पशु से सम्बंधित जो भी दुकाने हैं उसका समुचित व्यवस्था हमलोंगो को करना है। जिसके लिए बस पड़ाव उचित है। वहीं उंन्होने बताया कि कल हरी सब्जियां का दुकान के लिए भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सामने स्थित ग्राउंड का साफ सफाई की जाएंगी। हरेक जगह सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में रह कर उक्त दुकानदार अपनी दुकाने चलाएगें। वहीं मुखिया प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने बताया कि अभी तक हम लोगों के पास बस पड़ाव में दुकान के लिए 30 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उक्त सभी आवेदन को सीओ कार्यालय में जमा कर दिया गया है। वही मुखिया प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने कहा कि बस पड़ाव में दो-तीन जगह बॉडी टूट गई है जिसको बंद करना बहुत जरूरी है। वही बस पड़ाव में अतिक्रमण भी कर लिया गया है, जिसे हटाना भी जरूरी है। मौके पर बीसीओ संजय कुमार यादव, बरही पूर्वी मुखिया छोटन ठाकुर,पश्चमी मुखिया प्रतिनिधि रमेश ठाकुर एवं थाना के दल बल मौजूद थे।
Related Posts
हजारीबाग पुलिस ने रंगदारी मामले का किया उद्भेदन
25 जून को गिद्दी थाना क्षेत्र में वरुण कुमार जो मोहम्मद निसार एंड आफ इंजीनियरिंग के मैनेजर है के घर…
पंचायत चुनाव में 107 का नोटिस भेजने पर विधायक मनीष जायसवाल ने सवाल उठाए
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कार्यालय सभागार में प्रेस- वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते त्रिस्तरीय…
बार बार फरार होने वाला चोर गया जेल
हजारीबाग पुलिस के नाक में दम करने वाले चोर का कोरोना रिपोर्ट आया नेगिटिव आज उसे जेल भेज दिया गया।…