हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की हालत देख भड़के विधायक

निरीक्षण के बाद प्रदीप प्रासद ने प्रबंधन को दी सख्त चेतावनी

हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने कई तरह की गड़बड़ियां पाईं। उसके बाद उन्होंने हजारीबाग के सिविल सर्जन एसपी सिंह से बात की और कमियों को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया।
दरअसल हाल के दिनों में अस्पताल में नंबर लगाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी। लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस शिकायत के बाद प्रदीप प्रसाद ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई ऐसे गरीब और ग्रामीण क्षेत्र के मरीज इलाज करने के लिए पहुंचते हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होता है। स्मार्टफोन नहीं होने के कारण नंबर लगाने में परेशानी हो रही थी। इस समस्या पर उन्होंने सिविल सर्जन से बात की। अस्पताल प्रबंधन में भरोसा दिलाया कि ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पर्ची भी काटी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कई एम्बुलेंस लंबे समय से मरम्मत के अभाव में खड़ी हैं। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि सभी एम्बुलेंस को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, ताकि मरीजों को समय पर सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *