हाथरस मामले की न्यायसंगत जांच हो:- राकेश गुप्ता

मौके पर कहा आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की आवश्यकता है ताकि ऐसे लोग समाज में ना पनपे —- उत्तरप्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार चंदपा क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती की मौत होने के बाद समाजसेवी सह जदयू के प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता ने सरकार से त्वरित कर न्याय की मांग की। विदित हो कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में युवती के साथ चार युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद युवकों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी एवं उसकी जीभ भी काट डाला। लेकिन मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार दौरान युवती ने अपनी जिंदगी की जंग से हार गई। इस घटना के बाद समाजसेवी सह जदयू के प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता ने इस घटना के अंजाम देने वाले चार युवकों को कड़ी से कड़ी सजा देने की सरकार से गुहार लगाई। उन्होंने मौके पर ऐसे युवा पीढ़ी का होना हमारी देश के विकास में अरोड़ा है जो समाज गंदा कर रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि इन आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की आवश्यकता है ताकि ऐसे लोग समाज में ना पनपे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *