हाथरस में युवती से बलात्कार और हत्या के विरोध में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

हजारीबाग : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में उतर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती मनीषा वाल्मिकी की बलात्कार के बाद बेरहमी से हुई हत्या के विरोध में मौन सत्याग्रह का सांकेतिक आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की । डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर बरही विधायक उमा शंकर अकेला तथा जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति पर विधायक उमा शंकर अकेला मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि मनीषा वाल्मिकी का शव उनके परिजनों के बिना सहमति के आधी रात को दाह-संस्कार करना हिन्दू धर्म को अपमानित करने के समान है । उधर दुसरी ओर जब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय राहुल गांधी तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के क्रम उतर प्रदेश के पुलिस द्वारा राष्ट्रीय नेता के साथ धक्का-मुक्का कर जमीन पर गिरा देना इसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है । आने वाले चुनाव में निश्चित रूप से भाजपा को इसकी खामियाजा भुगतना पड़ेगा । मौके पर भीम कुमार, पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा, आबिद अंसारी, शशि मोहन सिंह, अशोक देव, भालचंद्र मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी निसार खान, अजय कुमार गुप्ता, मिथिलेश दुबे, सुनील सिंह राठौर, डॉ जमाल अहमद, रघु जायसवाल, बिनोद सिंह, ओमप्रकाश गोप, मनोज नारायण भगत, शैलेन्द्र कुमार यादव, मनीषा टोप्पो, कृष्ण कुमार शर्मा, साज़िद अली खान, ज्ञानी मेहता, रविन्द्र प्रताप सिंह, सुनील अग्रवाल, नरेश गुप्ता, रंजीत यादव, सलीम रजा, ओम झा, राजू चौरसिया, बिनोद कुमार सिंह, लखराज सिंह, अनवर हुसैन, इजहार हुसैन, गोविंद राम, जावेद मल्लिक, मजहर हुसैन, विजय कुमार सिंह, सदरूल होदा, रोहन ठाकुर, नसीम खान, अर्जून जायसवाल, सचिन सक्सेना, पिंटू कुमार, मंजीत कुमार, शुशांत सिन्हा, आकाश मेहता, डब्लू के अतिरिक्त कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *