01 अगस्त से पटना, गया, धनबाद से चलेंगी 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 01 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक के लिए 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है । इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा । 1. *03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल:* 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । 2. *03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल* : 03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक धनबाद से 06.50 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 08.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी । 3. *03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल* : 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक बरवाडीह से 05.10 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी । 4. *03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल* : 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक डेहरी ऑन सोन से 18.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी। 5. *03343 गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल* : 03343 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार करते हुए 01.08.2021 से अगली सूचना तक इसका परिचालन चोपन तक किया जाएगा । गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल 05.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे चोपन पहुंचेगी। 6. *03344 चोपन-गोमो पैसेंजर स्पेशल:* 03344 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक चोपन से 07.25 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 22.30 बजे गोमो पहुंचेगी। 7. *03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल:* 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक गया से 15.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 21.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी। 8. *03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल* : 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक जमालपुर से 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 15.00 बजे गया पहुंचेगी। 9. *03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल* : 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से 19.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.20 बजे किऊल पहुंचेगी। 10. *03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल* : 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन किऊल से 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.15 बजे गया पहुंचेगी। 11. *03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल* : 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 15.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे सासाराम पहुंचेगी। 12. *03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल:* 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सासाराम से 06.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.30 बजे पटना पहुंचेगी। यात्रीगण इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनटीईएस अथवा 139 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *