18 जनवरी से 17 फ़रवरी तक चलने वाले जागरूकता रथ को नए समाहरणालय भवन से किया गया रवाना

हज़ारीबाग :- परिवहन विभाग,झारखंड सरकार के तत्वधान में 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक पूरे राज्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाना है। इस क्रम में 21 जनवरी गुरुवार को नए समाहरणालय भवन से जिला परिवहन विभाग हजारीबाग के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हज़ारीबाग़ के सांसद जयंत सिन्हा व उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से रथ को हरी झंडी दिखाई। मौके पर सांसद श्री सिन्हा प्रेस से मुखातिब होते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है,शहरी क्षेत्रों में हो रहे बेतहाशा दुर्घटना को देखते हुए इस बाबत जागरूकता रथ की भूमिका आवश्यक हो जाती है। उन्होंने हजारीबाग के लिए ट्रैफिक समस्या हेतु मास्टर प्लान बनाने की बात कही उन्होंने बताया यह मास्टर प्लान अगले 5 से 10 वर्षों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा| शहरी व ग्रामीण इलाकों में दुकानदार,व्यापारी,बाजार खुलने व स्कूल के समय ट्रैफिक बढ़ जाती है और यह समस्या विकराल रूप ले लेती है,इसके लिए आवश्यक है कि लोग जागरूक रहते हुए हैं हेलमेट का निरंतर प्रयोग करें. नए राजमार्ग बनने व परिवहन के नियमों के कुछ बदलाव एवं जानकारी के लिए जरूरी है कि यह जागरूकता रथ गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों को जागरूक करें। मौके पर उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर अब आमजनों से अपील की और कहा कि ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करें हेलमेट का प्रयोग व तय गति सीमा पर वाहन चलाएं। शराब पीकर गाड़ी चलाना कानूनन जुर्म है और इस प्रकार के कृत्यों से दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है इसको लेकर नियमित सघन जांच शिविर आयोजन करने की बात कही। बता दे यह जागरूकता रथ पूरे माह विभिन्न प्रखंडों में चलाया जाएगा,साथ ही जन जागरूकता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश वाली लिफलेट का भी वितरण किया जाएगा। मौके पर सांसद व उपायुक्त के अलावे डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,जिला परिवहन पदाधिकारी ,सामजिक सुरक्षा पदाधिकारी नियाज अहमद,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *