24- मांडू विधानसभा बूथों पर पहुंचे चुनाव कर्मी, मतदान आज

क्रिटिकल समेत अन्य मतदान केंद्र जिला पुलिस बल से होंगे आच्छादित

431452 मतदाता करेंगे 20 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

पुरुष 219703, महिला वोटर 211738 और थर्ड जेंडर के 11 वोटर शामिल

सुविधाओं से संतुष्ट हैं बूथों पर पहुंचे चुनाव कर्मी


हजारीबाग। विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर हजारीबाग जिला अंतर्गत 24- मांडू विधानसभा चुनाव की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मतदान 20 नवंबर को प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक होगी। 24- मांडू विधानसभा में कुल 431452 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें पुरुष वोटर 219703, महिला वोटर 211738 और थर्ड जेंडर के 11 वोटर शामिल हैं। ये मतदाता 20 प्रत्याशियों की किस्मत का फेसला करेंगे। हजारीबाग जिला अंतर्गत 24- मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन से संबंधित शून्य मामले प्रकाश में आए हैं।

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए बेहतर एवं सुव्यवस्थित तरीके से तैयारी की गई है। हजारीबाग जिला अंतर्गत 24-मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 नवंबर को मतदान प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 5 बजे तक चलेगा। प्रत्येक मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग की जा रही है। इसकी निगरानी जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम द्वारा की जाएगी। द्वितीय चरण के मतदान के लिए हज़ारीबाग जिला अंतर्गत 24- मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 26 माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया गया है, जो मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। 24-मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाताओं से संबंधित मतदान केंद्रों की संख्या कुल 34 है। वहां पर एक अतिरिक्त मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिससे मतदाताओं को शीघ्र मतदान करने में सुविधा होगी।

द्वितीय चरण के मतदान के लिए हजारीबाग जिला अंतर्गत 24-मांडू में कुल 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान में अपना योगदान देंगे। आपात स्थिति के लिए सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को रिजर्व ईवीएम एवं विविपैट उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र सीएपीएफ एवं अन्य मतदान केंद्र जिला पुलिस बल से आच्छादित होंगे जो किसी भी असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करेंगे।

20 नवंबर को मतदान के दिन के लिए समाहरणालय सभा कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो दूरभाष संख्या 06546-220237, 06546-220238 एवं 06546-220242 पर तथा जिला निर्वाचन शाखा के ईमेल आईडी election.hzb@gmail.com पर भेजी जा सकती है। साथ ही सभी निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन के निमित 19 नवंबर को पूर्वाह्न 07:00 बजे से 24-मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दलों का नियुक्ति पत्र, सामग्री एवं ईवीएम का वितरण संत कोलंबा महाविद्यालय, हजारीबाग से किया गया। उक्त स्थल से संबंधित कर्मियों को मतदान केंद्र पर पहुंचाने के लिए अलग-अलग वाहन की व्यवस्था की गई।

मतदान के पश्चात 24-मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का पोल्ड ईवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति, हजारीबाग में जमा किया जाएगा। 24- मांडू के विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर दंडाधिकारियों द्वारा अनयूज्ड रिजर्व ईवीएम एवं नान-फंक्शनल ईवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति हजारीबाग में जमा किया जाएगा। 24- मांडू विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 नवंबर के 5:00 बजे अपराह्न से 20 नवंबर के 5:00 बजे अपराह्न तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

मतदान कर्मी मि बूथों पर पहुंच गए हैं और बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं से पूरी तरह संतुष्ट हैं। नव प्राथमिक विद्यालय, नावाडीह , मांडू बूथ संख्या 171,172 से। यहां टीम के साथ पहुंचे पीठासीन पदाधिकारी सरैज मालाकार ने बताया कि यहां शौचालय की व्यवस्था है। वाटर टैंकर लाया गया है। पेयजल की भी व्यवस्था करा दी गई है। बिजली भी ठीक है। भोजन की व्यवस्था रसोइया कर रही हैं। अ़बाटांड़ करमा बूथ से पीठासीन पदाधिकारी सूर्यदेव राम, अन्य पैकिंग पार्टी जयलाल प्रसाद, जीतेंद्र यादव और राजेश कुमार ने बताया कि रहन-सहन, खान-पान, बिजली-पानी, सुरक्षा किसी प्रकार की परेशानी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *