3 सूत्री मांग के साथ कंपनी मे कार्यरत मजदूर विधायक अंबा प्रसाद से मिलकर मांगी मदद

बड़कागांव विधायक सुश्री अंबा प्रसाद बड़कागांव से मिलकर कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने मदद मांगी। विगत 26 जून को अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर की गई कार्रवाई एवं 19 लोगों को जेल भेजे जाने पर आंदोलनरत मजदूरों ने विधायक अंबा प्रसाद से अपनी मांगों पर कंपनी के साथ वार्ता करने पर सहमति बनाई। मौके पर मौजूद मजदूरों ने विधायक अंबा प्रसाद को अपने 3 सूत्री मांगों का जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु निवेदन किया। मजदूरों ने कहा कि कंपनी के समक्ष हम सभी मजदूर नियम कानून के साथ प्रदर्शन कर रहे थे परंतु कंपनी के अधिकारियों ने निर्दोष मजदूरों को फंसाने का कार्य किया है। वही मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कंपनी मजदूरों का शोषण करना बंद करे। कंपनी सिर्फ अपने फायदे के लिए स्थानीय लोगों को इस्तेमाल करना बंद करें। अपने रवैया को सुधारते हुए स्थानीय मजदूर एवं ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर अपना कार्य करे। मजदूरों पर हुई कार्रवाई को लेकर विधायक ने कहा कि सभी मजदूर अपने हक एवं अधिकार के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, उनको जेल भेजना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है, मैं इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाऊंगी और इसको उच्च स्तरीय जांच करवाऊंगी। एक तरफ यहां के लोग अपनी जमीन, जायदाद देकर कम्पनी को मुनाफा दिलाते हैं, वहीं दूसरी तरफ कम्पनी उनको उचित मुआवजा और रोजगार देने के बजाय उनका शोषण कर जेल तक भिजवा देती है। मैं किसी भी हालत में किसी भी कंपनी को स्थानीय लोगों का शोषण करने नही दूंगी, उनका हक और अधिकार नही छीनने दूंगी। मजदूरों ने विधायक पर अपना भरोसा दिखाया और कहा कि विधायक ही हम लोगों को न्याय दिला सकती हैं। मौके पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, संजय कुमार, पदुम साव, उमेश साव, पंकज साहू, कुलेश्वर राम, मंदारी राम, राजेश राम, साबिर मियां, मोहम्मद समीम, मोहम्मद रफूल तथा मजदूरों की तरफ से मोहम्मद आलम, उमेश साव मोहम्मद मिनहाज, प्रेमचंद साव मोहम्मद शमीम, मोहम्मद मुस्तफा तथा मोहम्मद रियासत मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *