चार परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 418 भैया-बहन

गौ विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा- 2024 आज

हजारीबाग। गौ विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा – 2024 का आयोजन चार जनवरी को हजारीबाग जिला स्थित चार केंद्रों सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग हजारीबाग, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगद्दा एवं मासीपीढ़ी स्थित आइंस्टीन पब्लिक स्कूल में संपन्न होगी। इस परीक्षा में लगभग 418 भैया-बहन सम्मिलित होंगे। गौरतलब है कि यह परीक्षा दो वर्गों बाल एवं किशोर वर्ग में आयोजित है। इसमें कक्षा षष्ठ से दशम तक के भैया- बहन शामिल होंगे। इस परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल, के.डी .चिल्ड्रन स्कूल, आइंस्टीन पब्लिक स्कूल एवं हजारीबाग स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली, मालवीय मार्ग, कोर्रा, रामनगर एवं बरगद्दा के भैया – बहन इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा का आयोजन गौ विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा 2024 के बैनर तले आयोजन समिति के संयोजक ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, जिला संयोजक एवं प्रांत आयाम प्रमुख टेकलाल साव के मार्गदर्शन में संपन्न होगी। इस परीक्षा में ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, आयोजन समिति के संयोजक सह सचिव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग हजारीबाग, अजीत गुप्ता, नवीन चंद्र सिन्हा और टेकलाल साव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *