गिरिडीह:-एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोप है कि गावां अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी आलोक रंजन ने एक व्यक्ति से ₹50,000 की मांग की थी, जिसमें से ₹20,000 लेते समय एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।
शिकायतकर्ता ने दिया सबूत
शिकायतकर्ता राजेश कुमार यादव ने बताया कि राजस्व कर्मचारी ने उनसे काम कराने के बदले ₹50,000 की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने एसीबी को सूचना दी और टीम ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई की। जब आरोपी ने ₹20,000 की रिश्वत ली, तभी एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामला दर्ज, जांच जारी
एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है!
