गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फॉउंडेशन ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फॉउंडेशन ने बड़कागांव प्रखंड में उत्साह और लोगों की भागीदारी के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया। 11 से 17 जनवरी तक चले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आम लोगों में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता बढ़ाने और जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ध्वजारोहण समारोह के साथ हुआ, जहां पुलिस निरीक्षक अनिल सिंह ने झंडा फहराकर सड़क सुरक्षा सप्ताह की आधिकारिक शुरुआत की। इसके बाद आयोजित शपथ समारोह में अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, पारा मिलिट्री और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी, परियोजना प्रभावित परिवार के परिजन और कंपनी के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं को बढ़ावा देने की शपथ ली।

*विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने की पहल

इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक अनिल सिंह ने सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा बड़कागांव में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के चौंकाने वाले आंकड़ों को साझा किया। उन्होंने सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और सड़क पर सतर्क रहने की अपील की।

सप्ताह भर चले इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा पर चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दिखाई। इसके अलावा प्रखंड के दो सरकारी स्कूलों प्लस टू हाई स्कूल और कस्तूरबा गांधी स्कूल में जागरूकता सत्र आयोजन किया गया। सत्र के दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित किया गया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किए गए। इसके अलावा छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए भी सड़क सुरक्षा का महत्त्व बताया गया। इस दौरान आम राहगीरों के बीच बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक की मौजूदगी में अदाणी फॉउंडेशन की ओर से 150 हेलमेट का भी निशुल्क वितरण किया गया और लोगों से वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने के लिए अनुरोध किया गया।

इन कार्यक्रमों के दौरान मुखिया इतवरिया देवी, मुखिया बेबी देवी, पूर्व मुखिया शमशेर आलम, बलदेव गंझू, प्रभा देवी, सनीत महतो, राम किशोर शुक्ला और बिगल चौधरी के अलावा खनन परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *