हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग ने आइडियल पैथोलॉजी के अल्ट्रासाउंड यूनिट को सील कर दिया है. दरअसल सिविल सर्जन कार्यालय के दस्तावेज में आइडियल पैथोलॉजी के अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट के रूप में डॉ. इश्तियाक का नाम रजिस्टर्ड है.डॉक्टर इश्तियाक को एनआईए की टीम ने रांची से अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के मास्टरमाइंड के रूप में गिरफ्तार किया है.डॉक्टर इश्तियाक हजारीबाग आइडियल पैथोलॉजी प्रत्येक दिन रविवार को छोड़कर आता था. दोपहर के 12:00 से 3:30 तक काम करने के बाद यह वापस रांची लौट जाता था.5 दिसंबर 2022 उनका आना-जाना लगातार बना हुआ था.
हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग ने आइडियल पैथोलॉजी के अल्ट्रासाउंड यूनिट को सील कर दिया है. दरअसल सिविल सर्जन कार्यालय के दस्तावेज में आइडियल पैथोलॉजी के अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट के रूप में डॉ. इश्तियाक का नाम रजिस्टर्ड है.डॉक्टर इश्तियाक को एनआईए की टीम ने रांची से अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के मास्टरमाइंड के रूप में गिरफ्तार किया है.डॉक्टर इश्तियाक हजारीबाग आइडियल पैथोलॉजी प्रत्येक दिन रविवार को छोड़कर आता था. दोपहर के 12:00 से 3:30 तक काम करने के बाद यह वापस रांची लौट जाता था.5 दिसंबर 2022 उनका आना-जाना लगातार बना हुआ था.
हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि दो स्वास्थ्य कर्मी जो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सेवा दे रहे हैं वे डॉक्टर इश्तियाक का नाम बदलकर दूसरे डॉक्टर का नाम एंट्री करने के फिराक में है. जो मेडिकल कॉलेज के आरसीएच और एआरटी में वर्तमान में भी सेवा दे रहे हैं. यह भी जानकारी मिल रही है कि जो कर्मी नाम हटाने के फिराक में थे उनके ही पैरवी से डॉक्टर इश्तियाक को लाइसेंस निर्गत किया गया था. इससे यह स्पष्ट होता है कि आइडियल पैथोलॉजी के संचालक के पहले से ही इन दो कर्मियों से संदिग्ध आतंकवादी डॉक्टर इश्तियाक से संबंध था.
जैसे ही फाइल में छेड़छाड़ की सूचना हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह को मिली तो उन्होंने अल्ट्रासाउंड को सील करने का आदेश जारी कर दिया. आन फानन में आइडियल पैथोलॉजी के अल्ट्रासाउंड यूनिट को सील कर दिया गया है.