मृतका के भाई ने लोहसिंघना थाने में दिया शपथ पत्र
हजारीबाग। अनिता कुमारी मौत प्रकरण में मृतका के भाई राजू कुमार गुप्ता ने लोहसिंगना थाने में शपथ पत्र देते हुए साक्ष्य प्रस्तुत किया है। उन्होंने भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की धारा 63 (4) (सी) के तहत् शपथ पत्र और रिकॉर्डिंग (पेनड्राइव) प्रस्तुत किया है।
बकौल राजू कुमार गुप्ता पुत्र : ज्ञानी चन्द्र गुप्ता, उम्र लगभग 37 वर्ष, कृष्णानगर उतरी शिवपुरी, थाना पेलावल, जिला हजारीबाग का निवासी हूं। मैं लोहसिंघना थाना कांड संख्या 235/2024 का सूचक हूँ तथा घटना के सन्दर्भ में एक महत्त्वपूर्ण साक्ष्य (रिकॉर्डिंग जो पेनड्राईव में संग्रहीत है) प्रस्तुत करना चाहता हूं।

उक्त साक्ष्य भारतीय अधिनियम 2023 की धारा 63 (4) (c) के तहत् तैयार किया गया है। मैं संबंधित रिकॉर्डिंग की सत्यता और प्रमाणिकता सुनिश्चित करने के लिए इसके साथ एक शपथ पत्र संलग्न किया हूं। कृप्या इसे जाँच प्रकिया में शामिल करें और आवश्यक कार्यवाही करें। यदि इस संबंध में कोई अन्य जानकारी या दस्तावेज की आवश्यकता हो तो कृप्या मुझे सूचित करें। इस कार्य के लिए मैं महाशय का सदा आभारी रहूंगा। कृप्या उक्त साक्ष्य को केश डायरी / पत्रावली में शामिल करें।