डीइओ के जाली हस्ताक्षर से जारी किया आदेश
डिजिटल साक्षरता अभियान ललित फाउंडेशन के नाम से चल रहा गोरखधंधा
हजारीबाग। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान के नाम पर फर्जी आदेश पत्र निकाला गया है। पत्रांक 1835 दिनांक 16.09.2024 के माध्यम से यह फर्जी पत्र कक्षा पांच से आठ तक के विद्यार्थियों के नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा के लिए जारी किया गया है। पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान डिजिटल साक्षरता अभियान ललित फाउंडेशन के निदेशक को पत्राचार करते दर्शाए गए हैं। इस नकली पत्र के अनुसार डीइओ ललित फाउंडेशन की ओर से डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए स्वीकृति देते दिखाएं गए हैं। ऐसे फर्जी पत्राचार से
कुछ अलग ही गोरखधंधा हजारीबाग जिले में चलाया जा रहा है। इस बारे में डीइओ प्रवीण रंजन का कहना है कि उनके कार्यालय या हस्ताक्षर से कोई ऐसा पत्र किसी के लिए जारी नहीं किया गया है। स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक या विद्यार्थी ऐसे झांसे में न पड़ें। नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा के नाम पर किसी भी संस्था को तरजीह नहीं दें। ऐसा फर्जी पत्र वायरल होना किसी बड़ी साज़िश की ओर इशारा कर रहा है। इसमें किसी बड़े रैकेट के शामिल होने की आशंका है। डीइओ ने स्कूलों को ऐसे किसी भी संस्था से दूर रहने और तत्काल डीइओ आफिस से संपर्क कर कंफर्म होने की हिदायत दी है।