बड़ा हादसा : कुएं में बाइक निकालने की कोशिश में पांच लोगों की गई जान

दंपती के विवाद में घट गई इतनी बड़ी घटना, सरवाहा में पसरा मातम

दु:खद है नववर्ष का पहला दिन, सांसद और मांडू विधायक ने जताया दुःख


चरही (हजारीबाग)। हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़वाहा गांव में वर्ष के पहले दिन बहुत बड़ा हादसा हो गया। इससे गांव में मातम का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार सड़वाहा गांव निवासी पति-पत्नी किसी बात को लेकर आपस में झगड़ पड़े। इसी क्रम में पति गुस्से से मोटरसाइकिल कुएं में डालने गया। दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। इसी बीच पति मोटरसाइकिल समेत कुएं में गिर गया। मृतकों में सुंदर करमाली (27 वर्ष) पिता-राम प्रसाद करमाली, विनय कुमार (पिता- गोपाल करमाली), पंकज करमाली (पिता-गोपाल करमाली), सूरज भुइयां (24 वर्ष ) पिता-महाबीर भुइयां और राहुल करमाली (26 वर्ष) पिता-रवि करमाली शामिल हैं। नए साल के पहले दिन इस हादसे से खुशियां मातम में बदल गई। पति-पत्नी के झगड़े में गांव के चार लोगों की मौत हो गई। बड़े भाई को बचाने के फेर में छोटे भाई की मौत हो गई। बगलगीर कुएं में डूबते हुए राहुल करमाली को बचाने के लिए छलांग लगा दिया। लेकिन होनीको कुछ और ही मंजूर था। राहुल करमाली को डूबता देख उसके छोटे भाई कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में पेट्रोल फैल जाने के कारण को भी लोगों की मौत की वजह बताई जा रही है। वहीं सांसद मनीष जायसवाल ने घटना पर दु:ख जताया है और भावावेश में किसी निर्णय से बचने की अपील की है।

चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार को जानकारी प्राप्त होते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने लगे। सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर हजारीबाग सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम कराया।
मांडू विधायक तिवारी महतो ने मृतकों के परिजनों को संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ हैं। जो भी उचित सरकारी सहायता होगी, उसे दिलाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *