दीवार को तोड़ते हुए 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल से टकराई बस, घटना रात्रि लगभग 12 बजे की
ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने पदमा बिजली सब स्टेशन पहुंच कर कटवाई बिजली
पदमा। प्रखंड स्थित जेएपीटीसी प्रशिक्षण केंद्र में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टला, जब जवानों से भरी एक बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया।
घटना रविवार रात्रि लगभग 12 बजे की है। ज़ब तिवारी बस संख्या बीआर 01पी बी 8409 पर सवार 53 जवान जेएपीटीसी प्रशिक्षण केंद्र से चुनाव ड्यूटी के लिए निकले थे। लगभग 100 मीटर जाते ही अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया।
बस ड्राइवर बस को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन नियंत्रण बिगड़ता चला गया। हालात ऐसे हो गए कि बस पहले एक दीवार से टकराई और फिर आगे जाकर 11 हज़ार बिजली के पोल से जा भिड़ी।
इससे बिजली का पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पोल से टकराने के बाद बस में बिजली दौड़ गई।किसी तरह जवान बस से बाहर निकले।
गनीमत रहा कि वहां तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने तुरंत पदमा सबस्टेशन जाकर वहां से बिजली कटवाई, जिससे बस में बैठे सभी लोग बाल-बाल बच बचे। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
वहीं घटना के बाद मौजूद लोगों ने ईश्वर का शुक्रगुजार किया और कहा कि पदमा में एक बड़ा हादसा घटने से बच गया।