सीआईडी ने आठ जिलों के एसपी से मांगी अफीम की खेती नष्ट करने की रिपोर्ट

रा़ची। राज्य सरकार के सीआईडी ने आठ जिलों के एसपी से कितनी अफीम की खेती को नष्ट किया गया हैं, इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। सीआईडी के डीजी और झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रांची, हजारीबाग, चतरा, पलामू, चाईबासा, लातेहार और खूंटी जिले के एसपी से रिपोर्ट मांगी। सीआईडी ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि वर्तमान फसलीय वर्ष 2024-2025 में अफीम की खेती से प्रभावित विभिन्न जिलों में नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।

डीजी नौ जनवरी को करेंगे समीक्षा बैठक

इस संबंध में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने कहा है कि वह क्षेत्र जहां पूर्व में काफी मात्रा में अफीम की खेती की गयी हो अथवा वर्तमान में किये जाने की संभावना है, ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर उसकी विवरणी उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि एनसीबी द्वारा हाई डेंसिटी सेटेलाइट इमेज उपलब्ध
कराई जायेगी, जिससे आगामी दिनों में होने वाली संभावित अफीम की खेती को चिह्नित कर नष्ट किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार सभी आठ जिलों के एसपी अफीम की खेती को नष्ट करने की रिपोर्ट सात जनवरी तक सीआईडी के आईजी को भेजेंगे। इसके बाद डीजी नौ जनवरी को इससे संबंधित समीक्षा बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *