कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू ने विभिन्न गांवों में चलाया जनसम्पर्क

अरुण साहू ने कहा बरही में विकास करने के कारण ही मेरे पिता की हुई थी हत्या,मैं उन्ही का बेटा हूँ,आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा

Suraj

चौपारण : बरही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू रविवार को प्रखण्ड के चतरा रोड के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों का अपार समर्थन मिला। जनसम्पर्क के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के दीपक गुप्ता व प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष बैजू गहलौत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अरुण साहू का जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत चतरा मोड़ से हुआ। जहां लोगों ने भब्य स्वागत किया। इसके बाद मुनम मोड़,करमा,धवईया,अमरौल,केन्दुआ,नावापार,कोल्हुआ,सरकुर्वा,कैरी,भदान,हथीन्दर,सोहरा हरिजन टोला, पकरिया,दैहर निमा,झापा,बारा चौक,
परसावां,उचाही देवी मंदिर के समीप,बेढना शिव मंदिर के समीप,चयकला,कसियाडीह,महराजगंज चौक, मध्यगोपाली,कोरियाडीह,रुपीन,बेला,भूषणडीह के बाद अकरहुवां में कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों से कहा कि लोग मेरे बारे कई तरह का अफवाह फैला रहे हैं पर मैं बताना चाहता हूं कि मैं उनका बेटा हूँ जिनकी हत्या बरही में विकास करने के कारण ही कर दी गई थी। मैं यहां की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि आप हमें इवीएम मशीन के एक नम्बर हाथ छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाए आपके विश्वास और भरोसे को टूटने नहीं दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *