गुमला : उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने आज गुमला प्रखंड स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय टोटो का साप्ताहिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था का बारीकी से मूल्यांकन किया और बच्चों के साथ संवाद करते हुए परीक्षा की तैयारी को लेकर उनके विचार जानी।
उपायुक्त ने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली और उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे पिछले 5 वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास बच्चों को कराएं, जिससे परीक्षा में सफलता की संभावना बढ़े।
साथ ही, उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित करने और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उन्हें जीवन में बड़े सपने देखने का संदेश दिया। उन्होंने कक्षा 10वीं, 11वीं, और 12वीं के विद्यार्थियों से उनकी परीक्षा की तैयारी का आकलन भी किया।
उपायुक्त ने शैक्षणिक सुधार को प्राथमिकता देते हुए शिक्षकों को यह निर्देश दिया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मैट्रिक और इंटर के बेहतर परिणाम को लेकर गंभीर है और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।