गिद्धौर : थाना क्षेत्र के मारंगी जंगल में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी कटाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमर वृक्ष के 10 बोटा, 10 चिरान पटरा और एक बड़ा आरी जब्त किया। यह छापेमारी वनपाल रूपलाल यादव और कमल किशोर के नेतृत्व में की गई।
वनपाल प्रभारी रूपलाल यादव ने बताया कि वन क्षेत्र पदाधिकारी चतरा को गुप्त सूचना मिली थी कि मारंगी जंगल में अवैध रूप से लकड़ी की कटाई की जा रही है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और जंगल में छापेमारी की गई। इस दौरान सिमर वृक्ष के 10 बोटा, 10 चिरान पटरा और एक बड़ा आरी जब्त किया गया।
अवैध लकड़ी कटाई में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में वनरक्षी संजय कुमार, राकेश कुमार, प्रकाश, होमगार्ड के जवान एवं चालक अब्दुल सलाम भी शामिल रहे। वन विभाग लगातार जंगलों की सुरक्षा के लिए अभियान चला रहा है और अवैध कटाई करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि जंगलों की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।