550 खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर, टैलेंट हंट में गुमला समेत 10 जिलों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
गुमला – गुमला जिले में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में खिलाड़ियों के नामांकन के लिए प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 11-12 जनवरी को किया गया। यह कार्यक्रम अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम और हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 550 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आयोजन का उद्देश्य और प्रक्रिया
प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का उद्देश्य गुमला जिले के आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में रिक्त स्थानों को भरना और उभरते हुए टैलेंट को पहचानकर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करना था। प्रतियोगिता में 10-14 वर्ष की आयु के बालक-बालिकाओं ने बैटरी टेस्ट और स्किल टेस्ट के जरिए अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
खेलों की विविधता और जिलों की भागीदारी
गुमला के 6 आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी और एथलेटिक्स के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में न केवल गुमला, बल्कि रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, लातेहार, गढ़वा, बोकारो, धनबाद, कोडरमा और हजारीबाग जिलों के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। यह गुमला जिले के लिए गर्व की बात है।
जिला खेल पदाधिकारी का वक्तव्य
जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा,
“गुमला जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमारा उद्देश्य है कि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करें। खेल विभाग और जिला प्रशासन मिलकर ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से उभरते हुए टैलेंट को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।”
भविष्य की उम्मीदें
इस आयोजन के जरिए चयनित खिलाड़ियों को आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में उन्नत सुविधाओं और प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। यह पहल गुमला और झारखंड राज्य में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।