हजारीबाग कैथोलिक धर्मप्रांत में “आशा के तीर्थयात्री” जुबली 2025 का शुभारंभ

रामगढ़, बोकारो, कोडरमा और हजारीबाग के 26 पल्ली से कैथोलिक विश्वासी हुए शामिल

हजारीबाग। हजारीबाग कैथोलिक धर्मप्रांत में “आशा के तीर्थयात्री” जुबली 2025 का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9.00 बजे होलीक्रास स्कूल के मैदान में पवित्र क्रूस की आशीष मुख्य अनुष्ठाता बिशप आनंद जोजो की ओर से किया गया।

सारी क्रूस की प्रार्थना विधि के बाद पवित्र क्रूस को बिशप ने हाथों में उठाकर, साथ ही अन्य पुरोहितों की ओर से बारी-बारी से क्रूस उठाकर होली क्रास स्कूल से जुलूस के रूप में कैथोलिक महागिरजाघर ले जाया गया। वहां पर स्वामी की ओर से जुबली का झंडात्तोलन किया गया।

फिर पवित्र क्रूस की स्थापना वेदी पर की गई। इस जुबली कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए रामगढ़, बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग के 26 पल्ली से कैथोलिक विश्वासीगण शामिल हुए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पल्ली पुरोहित, प्रचारक, सिस्टर निलम, होली क्रास की धर्म बहनों, ब्रदर जोसफ, संत रोबर्ट्स विद्यालय के छात्र और आलोक टोप्पो मिडिया प्रभारी सह समन्वयक, काथलिक सभा, महिला संघ के सक्रिय सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *