पर्यटन विभाग की पहल : बरकट्ठा सूर्यकुंड मेले में पतंग महोत्सव का उद्घाटन

हजारीबाग। पर्यटन विभाग के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को सूर्यकुंड मेले में एक दिवसीय पतंग महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बरही जोहन टुडू ने किया।
इस दौरान उपस्थित बच्चों के बीच 200 पतंग का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि पर्यटन विभागकी ओर से ए-श्रेणी में नामित हजारीबाग के बरकट्ठा में सूर्यकुंड परिसर पर हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर मेला तथा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
मौके पर जिला परिषद सदस्य, अंचल अधिकारी बरकट्ठा, स्थानीय मुखिया, डीएलटीएस आकाश दास एवं मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *