बरकट्ठा प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने खिलाड़ियों का मुंह मीठा करा जीत की दी अग्रिम शुभकामनाएं
हजारीबाग। राष्ट्रीय 35वें सीनियर टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप जम्मू कश्मीर में भाग लेने झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम को सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बटेश्वर प्रसाद मेहता ने खिलाड़ियों को मुंह मीठा करा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मीठा शुभ का संकेत होता है और हमारी टीम राष्ट्रीय 35 में सीनियर टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप पर अपना कब्जा कर लौटेगी। इस चैंपियनशिप में बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत उपेंद्र कुमार, पवन कुमार, अंशु कुमार और अर्पण कुमार का चयन किया गया है। टेनिस बॉल के पूर्व नेशनल प्लेयर प्रोफेसर राजेंद्र यादव ने बताया कि हमारी झारखंड की टीम 34वें सीनियर चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में शिकस्त खाकर बाहर हो गई थी। लेकिन मुझे इस बार पूरा भरोसा है कि हमारी टीम इतिहास लिखकर ही लौटेगी। टीम को रवाना करते समय बरकट्ठा विधानसभा के प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता, नेशनल प्लेयर प्रोफेसर राजेंद्र यादव, आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार, समाजसेवी ओमप्रकाश मेहता, सुरेंद्र मिश्रा, गोविंद मेहता, मनोज मेहता, निलो मेहता आदि उपस्थित थे।