लॉर्ड्स टेस्ट.. इंग्लैंड के 387 रन के जवाब में भारत मजबूत शुरुआत, राहुल-पंत क्रीज़ पर डटे

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मुकाबले में रोमांच बरकरार है।इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 387 रन बनाए। मेज़बान टीम की ओर से मिडिल ऑर्डर ने अहम भूमिका निभाई, हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने भी समय-समय पर विकेट निकालकर दबाव बनाए रखा।जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत फिलहाल क्रीज़ पर मौजूद हैं। राहुल 113 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि पंत 33 गेंदों में 3 चौके लगाकर 19 रन पर खेल रहे हैं।टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और शुरुआती झटके लगे, लेकिन इसके बाद राहुल ने संभलकर खेलते हुए टीम को स्थिरता दी। पंत ने आक्रामक शैली में बल्लेबाजी की और स्कोर को गति दी।अब तीसरे दिन की शुरुआत दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी पर निर्भर करेगी। भारत की नजरें पहले इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंचने की होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *